- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- इंदौर: अवैध शराब के...
इंदौर: अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग ने की कार्रवाई
Indore MP News: इंदौर DM डॉ. इलैयाराजा टी के आदेशानुसार एवं सहायक आबकारी आयुक्त मनीष खरे के निर्देशन में इंदौर जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को इंदौर शहर के समस्त वृत एवं महू एवं सांवेर के आबकारी दलों द्वारा विभिन्न स्थानों पर अवैध मदिरा के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की गयी।
मिली जानकारी के अनुसार कार्यवाही में कुल 10 प्रकरण आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत पंजीबध्द किये गये जिसमे 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर, उनके कब्जे से कुल 238 पाव देशी मदिरा के अलावा 5 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं एक दुपहिया वाहन जप्त किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का कुल बाज़ार मूल्य लगभग 60 हजार 385 रुपए है।
इन प्रकरणों में से वृत ने मालवामिल अ में पाटनीपुरा चौराहे के पास से आरोपी हरमीत पिता गुरेश सिंदूर , निवासी 138 एम आय जी कॉलोनी के कब्जे से 50 पाव देशी मदिरा जप्त किये गए तथा वृत मालवामिल ब में एल. आई. जी. चौराहे के पास दुपहिया वाहन क्रमांक MP 09 UY 0954 से 50 पाव देशी मदिरा का अवैध परिवहन करने पर मदिरा जप्त कर आरोपी अंशुमन राय पिता सत्यगोपाल निवासी सोमनाथ की चाल को गिरफ्तार किया गया। आबकारी विभाग द्बारा जिले मे अवैध शराब विक्रय की रोकथाम हेतु सख्त कार्यावाही निरंतर जारी रहेगी।