- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के रोजगार सहायकों...
एमपी के रोजगार सहायकों ने सीएम का जताया आभार, मांगे हुई पूरी, मिलेगा 2 गुना वेतन और पंचायत सचिव जैसी सुविधाएं
MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों द्वारा लगातार की जा रही मांग को पूरा कर दिया है। इसके लिए भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ग्राम रोजगार सहायकों का सम्मेलन आयोजित किया। ग्राम रोजगार सहायकों के सामने ही उनके हित में लिए गए कई निर्णय पर खुलकर बोले। जैसे-जैसे रोजगार सहायकों की मांग पूरी होती गई उनका उत्साह दोगुना होता गया। सीएम की घोषणा के पश्चात प्रदेशभर के रोजगार सहायकों ने सीएम का आभार जताया है।
सीएम ने रोजगार सहायकों को क्या-क्या दिया
रोजगार सहायक काफी समय से वेतन बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसे सरकार ने पूरा करते हुए उसे दुगना कर दिया है। रोजगार सहायकों को अभी तक मात्र 9000 प्राप्त हो रहे हैं। लेकिन सीएम ने कहा इतने से इनका काम कैसे चलेगा इसे दोगुना कर दिया जाए और अब रोजगार सहायकों को 18000 रुपए प्राप्त होंगे।
वही अवकाश के संबंध में रोजगार सहायकों की मांग पूरी हुई है। रोजगार सहायकों को भी स्वीकृत 16 अवकाश दिए जाएंगे। साथ ही मातृत्व अवकाश 180 दिन का होगा। इसी तरह 15 दिनों का पितृत्व अवकाश भी दिया जाएगा।
पंचायत सचिव की नियुक्ति में 50 प्रतिशत आरक्षण रोजगार सहायकों को भी दिया जाएगा। अभी आधे में फ्रेस तथा 50 प्रतिशत में रोजगार सहायकों की नियुक्ति की जाएगी। भविष्य में स्थानांतरण तथा बाकी सभी सुविधाएं पंचायत सचिव के समान प्राप्त होंगे।
सीएम ने कहा कि रोजगार सहायकों में सेवा समिति की प्रथा समाप्त की जाती है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त नहीं की जाएंगी। बिना वकील, बिना अपील, बिना दलित के सेवा समाप्त अब नहीं होगा। विभागीय जांच दूसरी जांच और अन्य जांच के पश्चात ही इन पर कार्यवाही की जाएगी। अगर कोई बड़ा अपराध नहीं करेगा तो उसकी सेवा समाप्त नहीं होगी।
सीएम ने की रोजगार सहायकों की सराहना
भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ग्राम रोजगार सहायक को इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रोजगार सहायकों की जमकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि रोजगार सहायकों की बदौलत ही फिजिकल और डिजिटल का मेल हो सका है। उन्होंने कहा रोजगार सहायकों का चयन मनरेगा के लिए किया गया था लेकिन इन लोगों ने प्रधानमंत्री आवास आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन, संबल योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, लाडली बहन योजना जैसे कई महत्वपूर्ण कामों में अहम भूमिका निभाकर सरकार का कार्य पूर्ण किया है।
सीएम ने कहा कि जब-जब रोजगार सहायक उनसे मुलाकात करते थे तो उनकी एक सबसे बड़ी मांग होती थी कि मामा अनिश्चितता समाप्त कर दो। उन्होंने कहा कि आज मैं रोजगार सहायकों के जीवन की अनिश्चितता समाप्त करने आया हूं। संचार क्रांति के युग में रोजगार सहायक गांव के विकास में उल्लेखनीय कार्य कर रहे है।