मध्यप्रदेश

जबलपुर, कटनी, सतना से मुंबई जाना हुआ आसान, नई एक्सप्रेस ट्रेन हुई शुरू

Indian Railways News Updates
x
मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 05063/05064 छपरा-एलटीटी- सिवान के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है।

MP To Mumbai Train: मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। रेल प्रशासन अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए गाड़ी संख्या 05063/05064 छपरा-एलटीटी- सिवान के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। यह गाड़ी पश्चिम मध्य रेलवे के इटारसी, जबलपुर, कटनी एवं सतना स्टेशनों से होकर गन्तव्य को जाएगी ।

यह है ट्रेन का टाइम टेबल

गाड़ी संख्या 05063 छपरा-एलटीटी एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 09.06.2023 (शुक्रवार) को छपरा स्टेशन से 16:15 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 12:15 बजे सतना, 13:45 बजे कटनी, 16:15 बजे जबलपुर, 20:05 बजे इटारसी और तीसरे दिन सुबह 07:25 लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 05064 लोकमान्य तिलक टर्मिनस - सिवान एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 11.06.2023 (रविवार) को लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन से 12.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन मध्य रात्रि 00:50 बजे इटारसी, 04:35 बजे जबलपुर, 06:30 बजे कटनी, 08:30 बजे सतना और तीसरे दिन भोर में 03:15 बजे सिवान स्टेशन पहुँचेगी ।

गाड़ी के हाल्ट

यह गाड़ी रास्ते मे दोनों दिशाओं में सिवान, देवरिया सदर, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बादशाहनगर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल, भरवा सुमेरपुर, रागौल, बाँदा, चित्रकूट धाम, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, भुसावल, नासिक रोड एवं कल्याण जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी ।

कोच कंपोजीशन

इस गाड़ी में 18 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनॉमी कोच एवं 02 जनरेटर कार सहित कुल 20 एलएचबी कोच रहेंगे।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story