- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- हैरान कर देगी लुटेरे...
हैरान कर देगी लुटेरे दूल्हे-दुल्हन की अनोखी कहानी, कही आप भी न हो जाये शिकार, पढिये
Rewa Riyasat News
अगर लड़का ऊंचे पद पर मोटी तनख्वाह वाला हो और 10 रुपये के स्टांप पेपर पर लिखकर दे कि वह दहेज विरोधी है तो उसकी शादी के लिए रिश्तों की लाइन लगना लाजमी है। इसी का फायदा उठाकर एक लुटेरे दूल्हे ने तीन शादियां कर लीं। उसने दो गर्लफ्रैंड भी बनाईं और सबसे कुल मिलाकर तीन-चार करोड़ रुपये ठगकर आरोपित फरार हो गया। एक अन्य घर में किराएदार बनकर रहने के दौरान आरोपी ने मकान मालिक की बेटी की शादी में कार खरीदवाने और सस्ता इलेक्ट्रानिक सामान दिलवाने के नाम पर लाखों रुपये ठग लिए थे। आरोपित द्वारा ठगी का शिकार हुई एक नर्स ने नोएडा के थाना सेक्टर-24 में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। करीब एक साल की छानबीन के बाद बृहस्पितवार को पुलिस ने आरोपी को उसकी गर्लफ्रैंड के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने लुटेरे दूल्हे पर 25000 रुपये का ईनाम घोषित कर रखा था। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भोपुरा साहिबाबाद गाजियाबाद निवासी तरुण शर्मा के रूप में हुई है। उसकी गर्लफ्रैंड का नाम दुर्गांशु उर्फ गुड़िया उर्फ अंशु के रूप में हुई है। वह मूलरूप से देहरादून की रहने वाली है। आरोपित तरूण, अंशु को अपनी बहन बताता था।
पुलिस को गिरफ्तार आरोपितों के पास से एक आई-10 कार, दो कार की नंबर प्लेट, इसी कार की दो फर्जी आरसी, पांच मोबाइल फोन, छह फर्जी आधार कार्ड, पांच डेबिट कार्ड, सात चेकबुक, एक पासबुक, तीन फर्जी मोहरें, रेंट एग्रीमेंट, गाड़ी बुकिंग की पर्चियां, पेन कार्ड और नौ आधार कार्ड की फोटो कॉपी अलग-अलग नाम की बरामद हुई है।
आरोपित तरूण शर्मा ने ठगी करने के लिए तीन फर्जी शादिया की और शादीशुदा महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाकर ठग लिया। आरोपित ने सबसे पहले नवंबर 2011 में मेरठ में किराए पर रहते हुए, मकान मालिक से लगभग 25 लाख रुपये ठग लिए थे। मकान मालिक की बेटी की शादी में उसने डिस्काउंट पर कार और अन्य इलेक्ट्रानिक सामान आदि दिलाने का झांसा देकर 10-12 लाख रुपये ले लिए थे। शादी से कुछ दिन पहले पूरा परिवार घर से बाहर गया था। इसी दौरान आरोपी ने उनके घर से पूरी ज्वैलरी और कीमती सामान आदि चोरी कर लिया और ट्रक में लादकर फरार हो गया। मामले में पीड़ित ने मेरठ में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
इसके बाद तरूण ने चंडीगढ़ में दो शादीशुदा महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसाया। उनके साथ घूमने-फिरने और मौज-मस्ती करने के दौरान आरोपी ने उनसे भी लाखों रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपी ने अप्रैल 2017 में नोएडा में रहने वाली एक नर्स से शादी कर उससे 40 लाख रुपये ठग लिए। यहां से भागकर आरोपी भोपाल पहुंच गया। भोपाल में आरोपी ने एक बैंक मैनेजर से शादी कर ली। आरोपित अभी उससे लगभग 10 लाख रुपये ही ठग पाया था कि उसका भांडा मीडिया में फूट गया। इसके बाद आरोपित वहां से भाग निकला। भोपाल में भी उसके खिलाफ एफआइआर दर्ज है। एक माह पहले आरोपी ने बनारस की एक लड़की से शादी की थी और उसके साथ इलाहाबाद में रह रहा था। आरोपी उसे ठगने के लिए फर्जी पहचान पत्र आदि बनवाना शुरू कर चुका था।
अगले शिकार की तलाश में था आरोपी एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी तरूण शर्मा अब अगले शिकार की तलाश में था। इसके लिए उसने आठ-दस हाई प्रोफाइल लड़कियों का बायोडाटा छांट लिया था। वह अब अपनी गर्लफ्रैंड को बहन बनाकर इन लड़कियों के यहां शादी का प्रस्ताव भेजने की तैयारी में था। हालांकि इससे पहले ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।
ऐसे करता था ठगी
शादी करने के बाद आरोपी नवविवाहिता के साथ ज्वाइंट बैंक अकाउंट खुलवाता था और कुछ महीने में उसमें जमा लाखों रुपये लेकर फरार हो जाता था। इस दौरान वह अलग-अलग बहानों से भी नवविवाहिता से लाखों रुपये लेता रहता था। इसके अलावा वह नवविवाहित के परिवार को भी कभी अच्छी और सस्ती प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर तो कभी डिस्काउंट में कोई कीमती सामान अथवा कार आदि दिलाने के नाम पर ठगता था। इसके लिए आरोपी बताता था कि उसने अपनी तरफ से बुकिंग अमाउंट दे दिया है। कुछ दिन बाद वह लड़की के परिवार वालों से शेष राशि देने को कहता था। उनके घर से रुपये या चेक लेकर आरोपित अपने पास रख लेता था। इसका पता पीड़ित परिवार को तब चलता था, जब आरोपित भाग ठगी कर भाग जाता था।