- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- E-Shram Card Labour...
मध्यप्रदेश
E-Shram Card Labour Pension In MP 2023: बड़ा ऐलान! हर महीने खाते में आएंगे ₹3000
Shashank Dwivedi | रीवा रियासत
29 July 2023 2:53 PM IST
x
E-Shram Card Labor Pension In Madhya Pradesh 2023: सरकार के द्वारा श्रमिक और मजदूरों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाया जा सके और उनके आर्थिक बोझ को भी कम किया जा सके.
E-Shram Card Labour Pension In MP 2023 | E-Shram Card Labor Pension In Madhya Pradesh 2023: कामगारों और श्रमिकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है. E-Shram Card Labour Pension Yojana In MP की शुरुआत केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा श्रमिक और मजदूरों के जीवन स्तर को और बेहतर बनाया जा सके और उनके आर्थिक बोझ को भी कम किया जा सके.
MP E-Shram Card Labour Pension | Madhya Pradesh E-Shram Card Labour Pension
E-Shram Card का फायदा लाखो श्रमिकों के द्वारा उठाया जा रहा है. इस पोर्टल के माध्यम से योग्य श्रमिक इस ई-श्रमिक पोर्टल (E-Shram Portal) पर अपना पंजीकरण आवश्यक रूप से करवा लें. आपको बता दें की ये कार्ड एक 12 अंकों वाला श्रमिक कार्ड होता है. जो एक तरह से श्रमिकों के पहचान के तरह कार्य करता है।
इन्हे मिलेगा लाभ
- E-Shram Card Labour Pension योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो श्रमिक असंगठित क्षेत्र से जुड़े हैं
- और जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है। जिनकी आय 15 हजार रूपए से कम है।
- जैसे की – निर्माण कार्य करने वाले, मछुवारे, नौकर, सफाई कर्मी, दर्जी, रिक्शा- चालक , रेहड़ी-पटरी वाले , बुनकर आदि मजदूर
- इस योजना में श्रमिकों को 60 वर्ष पूरे होने पर पेंशन के रूप में 3000 रूपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। जिससे वृद्धावस्था में वो अपना गुजारा कर सकें।
- यही नहीं यदि श्रमिक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उनके जीवनसाथी को 1500 रूपए की मासिक पेंशन मिलनी जारी रहेगी।
TagsE-Shram Card Labour Pension In MP 2023E-Shram Card Labour Pension In MPE-Shram Card Labor Pension In Madhya Pradesh 2023E-Shram Card Labor Pension In Madhya PradeshE-Shram CardE-Shram Card In MPE-Shram Card In Madhya PradeshMP E-Shram Card Labour PensionMadhya Pradesh E-Shram Card Labour PensionE-Shram Card kya haiE-Shram Card Labour PensionE-Shram Card Labour Pension kya hai
Next Story