- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- E-Shram Card In MP...
E-Shram Card In MP 2023: बड़ा ऐलान! खाते में डाले गए ₹1000, चेक करे
E-Shram Card In MP 2023
E-Shram Card In MP 2023 | E-Shram Card In Madhya Pradesh 2023: देशभर के असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले कर्मचारियों और श्रमिकों के लिए सरकार ई-श्रम योजना चला रही है. इसके तहत ई-श्रम कार्ड (E-Shram Card In MP) बनता है जिसे सरकार द्वारा संचालित ई-श्रम पोर्टल से ऑनलाइन बनवाया जा सकता है. इस योजना को केंद्र सरकार का श्रम एवं रोजगार मंत्रालय चलाता है. ई-श्रम कार्ड को श्रमिक कार्ड भी कहा जाता है. इस स्कीम का मकसद देस के कामगारों को पेंशन इंश्योरेंस देना है. इस स्कीम के अंतर्गत हर महीने 1,000 रुपये से 3,000 रुपये तक पेंशन देने का प्रावधान है. श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए ई-श्रम पोर्टल या कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ली जा सकती है. आज हम आप लोगो को मोबाइल से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने का बहुत ही आसान तरीका बताते है.
कौन ले सकता है स्कीम का लाभ Madhya Pradesh E-Shram Card 2023 | MP E-Shram Card 2023
-कृषि, पॉल्ट्री, मछलीपालन, उद्योग और निर्माण के काम में लगे श्रमिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.
-16 साल से लेकर 59 साल तक के लोग इस योजना से जुड़ सकते हैं.
-इस स्कीम में आपको कम से कम हर महीने 50-100 रुपये जमा करना होगा.
-आप जितने रुपये जमा करेंगे, सरकार उतनी ही राशि आपके खाते में जमा करेगी.
-जिस तरह ईपीएफ खाते में आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) होता है.
-ठीक वैसे ही ई-श्रम कार्ड के लिए भी आपका 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है. इसी नंबर की मदद से हर तरह के ट्रांजैक्शन होते हैं.
E-Shram Card In MP 2023 Ka Paisa Kaise Check Kare | E-Shram Card In Madhya Pradesh 2023 Ka Paisa Kaise Check Kare
- सबसे पहले श्रमिक कार्ड का पैसा चेक करने के लिए सरकार की वेबसाइट pmfs.nic.in को ओपन करना होगा अगर सीधे वेबसाइट में जाना चाहते है तो इस लिंक का उपयोग करे
- इसके बाद सरकार की वेबसाइट खुल जायेगा जिसमे आपको know your payments के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
- इसके बाद बैंक का नाम एवं खाता नंबर भरना है फिर नीचे वाले बॉक्स में कन्फर्म करने के लिए फिर से बैंक खाता नंबर भरना है।
- बैंक खाता नंबर भरने के बाद कैप्चा कोड भरकर send OTP on registered mobile no. के ऑप्शन को सेलेक्ट कर देना है।
- इसके बाद आपके बैंक खाता में कितना पैसा है एवं कब कब आया है सभी का विवरण SMS के द्वारा भेज दिया जायेगा जिसे आप इनबॉक्स को ओपन करके देख सकते है।
- इस प्रकार आप घर बैठे मोबाइल नंबर से श्रमिक कार्ड का पैसा चेक कर सकते है और बैंक के चक्कर लगाने से बच सकते है।