- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- नशे में धुत पुलिस...
x
शराब के नशे में धुत आरक्षक की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। दरअसल आरक्षक नशे में मान मर्यादा सबकुछ भूल गया। बताया गया है कि
नशे में धुत पुलिस आरक्षक की हरकत ने किया शर्मिंदा
सतना। शराब के नशे में धुत आरक्षक की हरकत ने पुलिस विभाग को शर्मिंदा कर दिया है। दरअसल आरक्षक नशे में मान मर्यादा सबकुछ भूल गया। बताया गया है कि आरक्षक विष्णुदेव गौतम शराब के नशे में बीती रात 12 बजे चकबंदी में आनंद पटनहा के घर में छत पर चढ़ गया और अभद्रता शुरू कर दी।
हालांकि पहले लोगों ने आरक्षक को संभालने का प्रयास किया और घर जाने को कहा लेकिन आरक्षक नशे धुत था और वह अनाप-शनाप हरकतें करने लगा। जिस पर लोगों ने डायल 100 को सूचना दी गई जहां आरक्षक को थाने ले जाया गया।
आरक्षक की शर्मनाक हरकत की जानकारी सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह को होने पर उन्होंने कार्यवाही करते हुए आरक्षक को निलंबित कर दिया है और जांच के आदेश दिये हैं। नशे में धुत आरक्षक की हरकतों से पुलिस की छवि धूमिल हुई है।
- ड्यूटी से घर पहचे पुलिस आरक्षक का रस्सी में लटकता मिला शव : SATNA NEWS
- किशोरी ने की आत्महत्या, आरक्षक निलंबित, पढ़िए पूरी खबर : SHAHDOL NEWS
- रीवा: पैसों की लालच में नशे की ओर आकर्षित हो रहे युवा..
- रीवा: नशे पर रोक क्यों नहीं, बढ़ रहा अपराध, पढ़िए पूरी खबर...
- पैसो और नशे पर चूर थी Shraddha Kapoor, फिर लोगो ने ऐसे उतारा घमंड...
Aaryan Dwivedi
Next Story