- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP Sagar School Bus...
MP Sagar School Bus Accident: एमपी के सागर मे बड़ा हादसा स्कूली बस पलटने से 1 छात्र की मौत, दर्जनों बच्चे घायल
MP Sagar School Bus Accident: स्कूल बसों में आए दिन लापरवाही सामने आ रही है और बस हादसे का शिकार हो रही है। ऐसी ही एक घटना मंगलवार की सुबह एमपी के सागर जिला (MP Sagar District) अंतर्गत राहतगढ़ (Rahatgarh) थाना क्षेत्र से सामने आई है। जहां स्कूली बस पलट जानें से उसमें सवार एक छात्र की मौत हो गई है, जबकि कई छात्र गंभीर है। मौके पर पहुंचे प्रशासन ने बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
कई स्कूल के छात्र बैठे थे बस में
पुलिस के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब 8ः30 बजे स्कूली बस राहतगढ़- खुरई रोड (Rahatgarh Khurai Road) पर ग्राम चंद्राकर (Chandrakar Gaanv) के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त (School Bus Accident) हुई है। इस बस में स्कॉलर इंटरनेशनल स्कूल राहतगढ़, सेंट थॉमस कॉन्वेंट स्कूल राहतगढ़ एवं लक्ष्य पब्लिक स्कूल राहतगढ़ के लगभग 40 छात्र सवार थे।
मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी
स्कूल बस हादसा होने की जानकारी मिलते ही सागर कलेक्टर दीपक आर्य एवं कलेक्टर तरूण नायक सहित अन्य अधिकारी एवं स्वास्थ विभाग का अमला न सिर्फ मौके पर पहुंचा बल्कि अस्पताल में पहुंच कर बच्चों के इलाज को लेकर व्यवस्था बनाई।
परिजनों में मची चीख-पुकार
बस हादसे की जानकारी लगते ही स्कूल के बच्चों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए और वे अपने बच्चे की जानकारी लेने में न सिर्फ दौड़ते रहे बल्कि रो-रो कर उनका बुरा हाल था। हर किसी को बस चालक के प्रति आक्रोश रहा और उनका कहना था कि ऐसे लापरवाह बस चालक के खिलाफ प्रशासन कार्रवाई करें।