- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- जिला स्तरीय बाढ़,...
जिला स्तरीय बाढ़, नियंत्रण कक्ष स्थापित, सतना कलेक्टर ने कर्मचारी को किया तैनात
सतना जिले के नागरिको के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा बाढ़ एवं अतिवृष्टि संबंधित आवश्यक सूचनाओं के आदान-प्रदान हेतु जिला स्तरीय कन्ट्रोल रूम स्थापित संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन प्रथम तल कक्ष क्रमांक एफ-19 स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07672-223211 है। कन्ट्रोल रूम हेतु अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी तीन पालियों में लगाई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कन्ट्रोल रूम का प्रभारी डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी को बनाये गये हैं। जिनका मोबाइल नम्बर 7987992105 एवं 9424329361 है तथा प्रभारी अधीक्षक भू अभिलेख उमाकांत शर्मा को कन्ट्रोल रूम का सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया है।
बता दें की बाढ़, आपदा नियंत्रण कक्ष हेतु प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, स्थायी कर्मी छोटेलाल चौधरी को, द्वितीय पाली दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए सहायक ग्रेड-3 रामगोपाल साहू एवं भृत्य महेश कुमार अहिरवार को तथा तृतीय पाली रात्रि 10 बजे से प्रात‘ 6 बजे तक के लिए सचिव हरिमोहन शुक्ल एवं भृत्य रामबहोरी वर्मा को नियुक्त किया गया है।
बताया गया है की रिजर्व कर्मचारी के रूप में अनुरेखक राजनायक सिंह नागर, सहायक ग्रेड-3 उमेश कुमार सोनी एवं भृत्य प्रहलाद कोरी को नियुक्त किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष 16 जून से 30 सितम्बर निरंतर अवकाश के दिनों में भी स्थापित रहेगा। नियुक्त अधिकारी-कर्मचारी अपनी उपस्थिति कन्ट्रोल रूम में संधारित उपस्थिति पंजी में प्रतिदिन दर्ज करेंगे। अनुपस्थित पाये जाने, विलम्ब से उपस्थित होने अथवा कार्य में लापरवाही बरतने पर संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।