मध्यप्रदेश

बड़ी खबर! राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने किया कंफर्म, 15 मई को जारी होंगे एमपी बोर्ड 2023 परीक्षा के परिणाम

MP Board Exam Result 2023
x
MP Board 5th 8th Result 2023: मध्य प्रदेश के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है।

MP Board 5th 8th Result 2023: मध्य प्रदेश के लाखो छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। पांचवीं व आठवीं बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। जहां छोटे जिलों में मूल्यांकन कार्य 90 प्रतिशत से ऊपर हो चुका है।

बताया गया की मूल्यांकन कार्य में बड़े शहर पिछड़ गए हैं। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य 30 अप्रैल तक पूरा करना था, लेकिन अंकों को आनलाइन भरने के कारण धीमी गति से कार्य हो रहा है। इस कारण परिणाम तैयार करने में देर हो रही है। अब सभी जिलों को पांच मई तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं और परिणाम 15 मई तक आने की संभावना है।

बता दें की इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र ने पांचवी व आठवीं के मूल्यांकन कार्यों की समीक्षा की। इसमें पाया गया कि भोपाल में 67 प्रतिशत, इंदौर में 64 प्रतिशत, ग्वालियर में 94 प्रतिशत जबलपुर में 97 प्रतिशत, देवास में 91 प्रतिशत और नर्मदापुरम में 95 प्रतिशत मूल्यांकन हो पाया है।

मैदा रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में सरकारी स्कूल के शिक्षक कम पड़ रहे हैं, इसलिए निजी स्कूलों के शिक्षकों से मूल्यांकन कराने की अनुमति मांगी है।

इसको लेकर जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश के राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने कहा कि शिक्षक का प्रोफाइल तैयार कर स्वीकृति के बाद उन्हें अनुमति दी जा सकती है। भोपाल व इंदौर की कापियों का मूल्यांकन कार्य कम हुआ है। इसे पांच मई तक पूरा करना है, ताकि 15 मई तक पांचवीं व आठवीं का परिणाम घोषित किया जा सके।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story