मध्यप्रदेश

युवक को जिंदा जलाने के मामले में न्यायालय ने दी आजीवन करावास की सजा

satna mp news
x
आरोपी ने केरोसिन डालकर युवक को जलाया था जिससे युवक की मौत हो गयी थी।

सतना: जिला एवं सत्र न्यायालय सतना द्वारा युवक को जिंदा जलाए जाने के मामले में आरोपी को आजीवन कारावास और 3 हजार के अर्थदण्ड से दण्डित किया है। न्यायालय के आदेश के बाद आरोपी सुरेश कोरी पुत्र रामसनेही कोरी निवासी कंदर को जेल भेज दिया गया है।

बताया गया है कि 2018 में कंदर निवासी बउआ उर्फ मुकेश से आरोपी का विवाद हुआ था। विवाद का कारण सरकारी जमीन पर बना मकान था। बताया गया है कि इसी विवाद के चलते आरोपी ने युवक पर केरोसीन छिड़क कर उसे आग लगा दी। परिजनों को जैसे ही घटना का पता चला वह युवक को लेकर मझगवां अस्पताल गए। यहां भर्ती रहे युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे सतना जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। यहां चिकित्सालय के बर्न यूनिट में 12 दिनों तक चले चिकित्सकीय उपचार के बाद भी युवक को नहीं बचाया जा सका। युवक की मौत हो गई। युवक की मौत होने पर बरौंधा पुलिस ने आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया। इसी कड़ी में बीते दिवस न्यायालय द्वारा आरोपी को घटना में दोषसिद्ध पाए जाने पर आजीवन कारावास के दण्ड से दण्डित किया।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story