मध्यप्रदेश

Coronavirus in MP : कोरोना वायरस की हर 'चाल' पर अब चौकीदारी

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:52 AM IST
Coronavirus in MP : कोरोना वायरस की हर चाल पर अब चौकीदारी
x
Coronavirus in MP : कोरोना वायरस की हर 'चाल' पर अब चौकीदारीकोरोना संक्रमण की तीव्रता और इसके प्रसार की वजह से हो रहे बदलावों को लेकर इंडियन

Coronavirus in MP : कोरोना वायरस की हर 'चाल' पर अब चौकीदारी

कोरोना संक्रमण की तीव्रता और इसके प्रसार की वजह से हो रहे बदलावों को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) मध्य प्रदेश के तीन जिलों सहित देश के 69 जिलों में सर्वे कराएगी। इन जिलों का चयन कोरोना के संक्रमण की तीव्र, मध्यम और धीमी प्रसार गति के आधार पर किया गया है। कोरोना के हॉट स्पॉट होने के बावजूद इंदौर और भोपाल सर्वे के लिए चुने गए जिलों में शामिल नहीं हैं। मध्य प्रदेश के जिन जिलों में सर्वे होना है, उनमें देवास, उज्जैन और ग्वालियर शामिल हैं। आईसीएमआर से मिली जानकारी के अनुसार, यह सर्वेक्षण समुदाय आधारित होगा। 24 हजार वयस्कों को इसमें शामिल किया जाएगा। इसका उद्देश्य कोरोना संक्रमण की व्यापकता का अनुमान लगाना है जिससे भविष्य की रणनीति तय की जा सके। इस शोध के साथ ही आईसीएमआर अस्पताल आधारित निगरानी भी शुरू कर रही है।

BIG NEWS: MP में कहाँ ढील और कहां किया जाएगा सील, पूरा प्लान तैयार

तीव्रता का पता लगाना है उद्देश्य सर्व की तैयारी कर ली गई है। इसका उद्देश्य कोरोना के संक्रमण के फैलाव को लेकर जानकारी जुटाना है। सर्वेक्षण किसी एक जिले या स्थान को लेकर नहीं अपितु राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना के प्रसार की तीव्रता देखना है।जिलों का चयन भी इसी आधार पर किया गया है। -डॉ.मनोज मुहरेकर, डायरेक्टर, राष्ट्रीय महामारी विज्ञान संस्थान, आईसीएमआर

LOCKDOWN-4 : MP में पूरे बाजार को खोलने की तैयारी, पढ़िए खास खबर व्यापक स्तर पर होता हैसर्व आईसीएमआर व्यापक स्तर पर सर्वेक्षण करती है। देवास, उज्जैन और ग्वालियर जिलों को चुनाव के पीछे संभवत: यह वजह हो सकती है कि ग्वालियर में संक्रमण बहुत सुस्त है, वहीं देवास में प्रसार की गति मध्यम व उज्जैन में तीव्र है।आइसीएमआर पहले भी इसी तरह से रैंडम सैपलिंग करवाती रही है। -डॉ.संजय दीक्षित, प्रोफेसर कम्युनिटी मेडिसिन [signoff]
Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story