मध्यप्रदेश

INDORE में CORONAVIRUS ने मचाई तबाही, रात के अंधेरे में कब्रिस्तान पहुंच रहे शव

Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:49 AM IST
INDORE में CORONAVIRUS ने मचाई तबाही, रात के अंधेरे में कब्रिस्तान पहुंच रहे शव
x
INDORE में CORONAVIRUS ने मचाई तबाही, रात के अंधेरे में कब्रिस्तान पहुंच रहे शवI NDORE. CORONAVIRUS के चलते मध्य प्रदेश के INDORE में जितने

INDORE में CORONAVIRUS ने मचाई तबाही, रात के अंधेरे में कब्रिस्तान पहुंच रहे शव

INDORE. CORONAVIRUS के चलते मध्य प्रदेश के INDORE में जितने लोगों की मौत हुई है, उससे कहीं अधिक संख्या में जनाजों का कब्रिस्तान पहुंचना चिंता का सबब बन गया है. INDORE में 1 अप्रैल से लेकर मंगलवार तक जहां 120 से ज्‍यादा जनाजे कब्रिस्तान पहुंचे थे, वहीं बुधवार को भी यह सिलसिला जारी रहा. बस फर्क इतना आया कि यह बात उजागर होने के बाद अब रात को जनाजे कब्रिस्तान लाए जाने लगे. चौंकाने वाली बात यह रही कि इन्हें ठेलों पर रखकर लाया गया. किसी भी जनाजे के साथ शव वाहन का न होना भी संदिग्‍ध माना जा रहा है.

REWA : बाहर से आने वाला हर व्यक्ति 28 दिनों तक अपने घर से नहीं निकलेगा

एक ही रात में 10 जनाजे

INDORE के कैंटोनमेंट इलाकों के पास मौजूद कब्रिस्तानों में बुधवार रात को करीब 10 जनाजे लाए गए. इनमें से 8 तो महू नाका कब्रिस्तान में ही थे. रिपोर्ट के अनुसार, इनके साथ संभवतः प्रशासनिक टीम का एक सदस्य भी मौजूद था. इस संबंध में जांच की बात खुद INDORE के कलेक्टर मनीष सिंह कर चुके हैं. उन्होंने कहा था कि पहले मौत के आंकड़ाें का तुलनात्मक अध्ययन पांच साल के समय को देखते हुए किया जाएगा और यदि मौत की संख्या ज्यादा होगी तो जांच की जाएगी.

Aaryan Dwivedi

Aaryan Dwivedi

    Next Story