- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- रीवा में कोरोना...
रीवा में कोरोना वैक्सिनेशन का हाल: मैसेज 12600 को 5464 हेल्थ वर्कर नहीं पहुंचे केन्द्र, नहीं ली..
रीवा में कोरोना वैक्सिनेशन का हाल: मैसेज 12600 को 5464 हेल्थ वर्कर नहीं पहुंचे केन्द्र, नहीं ली..
रीवा / Rewa News : कोरोना टीकाकरण के पहले राउंड में फ्रंटलाइन वर्कर यानी कि स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का डोज देना था। ऐसे मे रीवा में 12600 स्वास्थ्य कर्मियो ंको डोज लेने के लिए मैसेज भेजा गया था। लेकिन 5464 स्वास्थ्य कर्मी वैक्सीन का डोज लगवाने टीकाकरण सेंटर नहीं पहुंचे।
यह टीकाकरण जिले के अलग-अलग 22 केन्द्रों पर किया जा रहा था। अब तक 7136 हेल्थ वर्कर्स को वैक्सीन दिया गया है। टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी से शुरू होकर 30 जनवरी तक चला। वही अंतिम दिन शनिवार को ज्यादा संख्या में स्वास्थ्य कर्मी संेटरो पर पहुंचे।
तीन दिन के लिए बनी शहर की सड़क, अब समेट रहे गिट्टी : REWA NEWS
स्वास्थ्य विभाग की मांने तो छूटे स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का डोज कैचअप राउंड में देने की तैयारी हैं। इसक लिए शासन स्तर पर जारी निर्देश के आधार पर किया जायेगा। इस बात की जानकारी सीएमएचओ डॉ एमएल गुप्ता ने देते हुए बताया कि जिले में 7136 हेल्थ वर्कर्स टीका लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन पर अगला कार्यक्रम तय होगा। विभाग के फाइनल आदेश के बाद ही अगला कार्यक्रम तय किया जायेगा।
खनिज की नई नीति में चार हेक्टेयर तक लीज स्वीकृत कर सकेंगे कलेक्टर : रीवा
यहाँ क्लिक कर RewaRiyasat.Com Official Facebook Page Like