मध्यप्रदेश

Holi Special Train: रेल यात्रियों को सुविधा, रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी होली स्पेशल

Sanjay Patel
26 Feb 2023 12:48 PM IST
Holi Special Train: रेल यात्रियों को सुविधा, रीवा-रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी होली स्पेशल
x
Holi Special Train: पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा रीवा एवं रानी कमलापति स्टेशन के बीच एक-एक ट्रिप के लिए दो होली स्पेशल चलाने का फैसला किया गया है।

Holi Special Train: पश्चिम-मध्य रेलवे द्वारा रीवा एवं रानी कमलापति स्टेशन के बीच एक-एक ट्रिप के लिए दो होली स्पेशल चलाने का फैसला किया गया है। इस होली स्पेशल के संचालन की वजह से न केवल रेवांचल बल्कि साप्ताहिक गाड़ी के ऐसे लोगों को भी फायदा होगा जिनके द्वारा होली त्योहार को लेकर आरक्षण तो कराया गया है लेकिन उनकी टिकट क्लियर नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में एक-एक ट्रिप के लिए होली स्पेशल के संचालन से रेल यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

3 मार्च को रानी कमलापति स्टेशन से होगी रवाना

रेलवे प्रशासन द्वारा होली पर्व के अवसर पर यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े ऐसे में रीवा-रानी कमलापति-रीवा के मध्य एक-एक ट्रिप स्पेशल गाड़ी चलाई जा रही है। जिसके तहत गाड़ी संख्या 02189-02190 रानी कमलापति से रीवा के लिए एक-एक ट्रिप चलेगी। गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति स्टेशन से 3 मार्च को 22.15 बजे रवाना होगी जो 7.20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा-रानी कमलापति सुपरफास्ट होली स्पेशल ट्रेन 4 मार्च को रीवा स्टेशन से 6.50 बजे रवाना की जाएगी। जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरते हुए 4.30 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

5 मार्च को लगाएगी दूसरा फेरा

विंध्यवासियों को होली त्योहार में यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जिसमें दूसरे ट्रिप पर गाड़ी संख्या 02179-02190 स्पेशल ट्रेन एक-एक ट्रिप अतिरिक्त लगाएगी। जिसमें 02179 रानी कमलापति से 5 मार्च को 21.15 बजे रीवा के लिए रवाना की जाएगी। जो विभिन्न स्टेशनों से गुजरकर 7.20 बजे रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02190 रीवा से 6 मार्च को 18.50 बजे रवाना की जाएगी। जो 4.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। यहां गौरतलब है कि होली पर्व के दौरान रेवांचल में इस क्षेत्र के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाता था।

24 कोच की होगी होली स्पेशल ट्रेन

होली स्पेशल गाड़ी 24 कोच की होगी। जिसमें 1 सेकेण्ड क्लास एसी, 1 द्वितीय सह तृतीय एसी, 1 एसी थर्ड, 15 स्लीपर, 2 एसएलआरडी सहित 4 सामान्य श्रेणी के कोच शामिल रहेंगे। इस तरह रीवा तथा रानी कमलापति के बीच यह ट्रेन 24 कोच के साथ एक-एक ट्रिप लगाएगी। होली सुपरफास्ट स्पेशल दोनों छोर में सतना, मैहर, कटनी मुडवारा, दमोह, सागर, बीना, विदिशा से होती हुई रानी कमलापति स्टेशन जाएगी। जिससे यात्रियों का आवागमन सुगम हो सकेगा।

Next Story