मध्यप्रदेश

MP : आक्सीजन का खाली सिलेण्डर लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, पीएम से की मांग

News Desk
14 April 2021 10:06 PM IST
MP : आक्सीजन का खाली सिलेण्डर लेकर धरने पर बैठे कांग्रेसी, पीएम से की मांग
x
भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आॅक्सीजन की कमी भी सामने आ रही है। जिसे लेकर कांग्रेसियों ने धरना दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है। कांग्रेस ने आॅक्सीजन की कमी को लेकर मिंटो हाल में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष खाली आॅक्सीजन सिलेण्डर के साथ धरना दिया। 

भोपाल। प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच आॅक्सीजन की कमी भी सामने आ रही है। जिसे लेकर कांग्रेसियों ने धरना दिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आक्सीजन उपलब्ध कराने की मांग की है। कांग्रेस ने आॅक्सीजन की कमी को लेकर मिंटो हाल में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष खाली आॅक्सीजन सिलेण्डर के साथ धरना दिया।

कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि हमारा मुख्यमंत्री असहाय हो गया है, आप हमारी मदद करें और आॅक्सीजन की आपूर्ति कराई जाय। बताया गया है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते विषम हालात पैदा हो गए हैं। अस्पतालों में आक्सीजन की कमी के कारण मरीजों की मौत हो रही है।

इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, विधायक कुणाल चैधरी मिंटो हाॅल में गांधीजी की प्रतिमा के समक्ष खाली आक्सीजन का सिलेण्डर लेकर धरना दिया। बताया गया है कि कांग्रेस नेताओं ने खाली सिलेण्डर को कंधे पर लेकर धरना स्थल पर पहुंचे थे।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर आत्म निर्भरता के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। श्री पटवारी ने कहा कि महाराष्ट्र और गुजरात ने हमें आॅक्सीजन देने से मना कर दिया है। इसलिए प्रदेश में परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति अन्य राज्यों में देखने को नहीं मिल नहीं रही है जिस तरह से मध्यप्रदेश में है।

Next Story