- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: नकलची कॉलेज...
एमपी: नकलची कॉलेज ब्लैक लिस्टेड, एफआईआर होगी दर्ज
MP College News: मध्य प्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए अब सख्त कदम उठाए जा रहे है। जिसके तहत जिन कॉलेजों से नकल प्रक्ररण सामने आए है उन्हे ब्लैकलिस्टेड करने के साथ ही 5 उम्मीदवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है।
मार्च में हुई थी परीक्षा
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा जारी महत्वपूर्ण सूचना के अनुसार दिनांक 5 मार्च से 26 मार्च 2022 तक आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में 5 अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों का उपयोग किया गया। नकल करते पकड़े जाने पर इनके खिलाफ कार्रवाई की गई। तो वही ऐसे अभ्यर्थियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है।
जिसके तहत प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 में उक्त अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता निरस्त कर दी गई है। तो वही प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा अगले 3 सालों तक आयोजित सभी परीक्षाओं में सम्मिलित होने से प्रतिबंधित कर दिया गया है।
परीक्षा केन्द्र ब्लैक लिस्टेड
खबरों के तहत जिन परीक्षा केन्द्रो में नकल प्रक्ररण सामने आए थें उन्हे अब परीक्षा केन्द नही बनाया जाएगा, यानि कि ऐसे कॉलेज ब्लैक लिस्टेड होगे। जानकारी के तहत ऐसे परीक्षा केंद्रों में सर्व धर्म महाविद्यालय ग्वालियर एवं ज्ञानवीर इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड साइंस सागर को भविष्य में एमपीपीईबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं में केंद्र के रूप में नहीं लिए जाने का निर्णय लिया गया है।