- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी: कलेक्टर की...
एमपी: कलेक्टर की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 11 BLO निलंबित, 1 को किया संस्पेड
Barwani MP News: बड़वानी जिले (Barwani District) की मतदाता सूची को अपडेट करने के काम में लापरवाही करने वाले 11 बीएलओं को कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने निलंबित कर दिए है तो वही एक बीएलओं की सेवा समाप्ति के आदेश दे दिए है। कलेक्टर के इस सख्त कार्रवाई से जिले के कर्मचारियों में खलबली मच गई है।
यह है मामला
जानकारी के तहत वर्ष 2023 के लिए मतदाता सूची में पात्र लोगो के नाम जोड़े जाने एवं नाम हटाने तथा दर्ज प्रविष्टियों में संशोधन किए जाने के कार्य में उक्त बीएलओं की लापरवाही कलेक्टर को प्राप्त हुई थी। इसके बाद भी उन्हे 28 नवंबर तक का समय दिया गया, लेकिन बीएलओं ने इसे गंभीरता से नही लिए, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
इन बीएलओं के खिलाफ हुई कार्रवाई
जिन बीएलओं के खिलाफ कलेक्टर ने कार्रवाई की है उनमें विधानसभा पानसेमल के ग्राम तिल्लीखेत के बीएलओ मनोहर डावर, टेमली के बीएलओ मिलिंद गवले, पानसेमल के ग्राम राजू बरडे, जेतपुरा के बीएलओ तुमड़िया भोंसले, दिवड़िया के बीएलओ राजकुमार पंवार, मोगरीखेड़ा के बीएलओ जगदीश सैनानी, कन्नड़गांव के बीएलओ राधेश्याम सोलंकी, गवाड़ी के बीएलओ बिलेश्वर बघेल, सेकड़मुहाली के बीएलओ मोहम्मद सलीम, दोंदवाड़ा के बीएलओ छगन सैनानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं ग्राम सावरदा के बीएलओ सहायक सचिव वाहरिया डावर को सेवा समाप्ति के संबंध में कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है।
इसी तरह विधानसभा बलवाड़ी के चार बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इनमें उच्च श्रेणी शिक्षक बलवाडी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 237 बलवाड़ी के बीएलओ मेहमूद सामरे, सहायक अध्यापक डोकल्यापानी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 256 डोकल्यापानी के बीएलओ शोभाराम यादव, सहायक शिक्षक मेहता फल्या भामपुरा एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 158 जुलवान्या के बीएलओ रामलाल बडोले एवं सहायक अध्यापक झिरीजामली एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 111 झिरीजामली के बीएलओ गोपाल जाधव शामिल है।