- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीएम की सभा में...
सीएम की सभा में दिव्यांग को पुलिस ने पीटा, बेज्जत कर किया बाहर, मामला पहुंचा थाने..
सीएम की सभा में दिव्यांग को पुलिस ने पीटा, बेज्जत कर किया बाहर, मामला पहुंचा थाने…
सागर। सीएम शिवराज की सभा में पत्नी सहित पहुंचे एक दृष्टि बाधित दिव्यांग को पुलिस के जवान ने पिटाई कर सभा से बाहर कर दिया। वही उसकी पत्नी जो दृष्टि बाधित दिव्यांग को खोज रही थी उसके साथ ही अभद्र व्यवहार किया। पुलिस से इस तरह अपमानित होने के पर दुखी दिव्यांग कैंट थाने पहुंचकर शिकायती पत्र पुलिस को सौंपा है।
8 फरवरी से इस स्टेशन पर नहीं जाएगी REWA-JABALPUR INTERCITY EXPRESS TRAIN
शनिवार को सीएम की सभा में पहुंचे दृष्टि बाधित दिव्यांग भागीरथ अहिरवार निवासी मडिया को उस वक्त जिल्लत झेलनी पड़ी जब एक पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी। भागीरथ अहिरवार पुलिस के इस व्यवहार से रुष्ट होकर केन्ट थाने पहंुंच गया।
जहां भागीरथ ने बताया कि वह सीएम की सभा में सुबह पत्नी के साथ 9 बजे पहुच गया था। उसे बार बार लघुशंका के लिए बाहर जाना पड़ रहा था। बस इतनी से बात से नाराज होकर पुलिस कर्मी ने उसकी पिटाई कर पंडाल से बाहर कर दिया। वही जब उसकी पत्नी भी पहुंच गई तो उसके साथ भी पुलिसकर्मी ने बाहर निकाल दिया।
ऐसे में दुखी होकर भागीरथ अहिरवार कैंट थान में पहुच कर संबंधित पुलिसकर्मी की शिकायत करनी चाही। लेकिन वहां मौजूर अन्य पुलिस कर्मी ने यह कह दिया कि अभी अधिकारी नही है। उनके आने के बाद ही रिपोर्ट दर्ज रकवाई जायेगी। वही इसकी मामले की जानकारी होते ही पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चैधरी तथा उनके साथ कई लोग भी थाने पहुचकर रिपोर्ट की मांग करने लगे। लेकिन पुलिस ने आवेदन ही लिया।