- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- मास्क न पहनने वालो को...
मध्यप्रदेश
मास्क न पहनने वालो को CM SHIVRAJ की बड़ी चेतावनी, पढ़ लीजिए नहीं रह जाएंगे अनजान
Aaryan Dwivedi
16 Feb 2021 11:55 AM IST
x
मास्क न पहनने वालो को CM SHIVRAJ की बड़ी चेतावनी, पढ़ लीजिए नहीं रह जाएंगे अनजान मध्यप्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देख अब
मास्क न पहनने वालो को CM SHIVRAJ की बड़ी चेतावनी, पढ़ लीजिए नहीं रह जाएंगे अनजान
मध्यप्रदेश: कोरोना वायरस के बढ़ रहे मामले को देख अब CM SHIVRAJ सरकार भी एक्शन में आ गई है. शिवराज ने कहा कोरोना का बढ़ना निंदनीय है. हमें जल्द ही इसके उपाय ढूढ़ने होंगे। शिवराज ने मध्यप्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टरो को सख्त हिदायत दी कि अगर कोई मास्क नहीं पहने तो सजा दे और साथ ही जुर्माना भी लगाएं।Fact Check : पीएम मोदी ने माँ नर्मदा को रीवा की पहचान बताया था, क्या वाकई इनका आपस में कोई सम्बन्ध है ? यहाँ जानिए क्या है सच…
रोको-टोको कार्यक्रम चलाएगी शिवराज सरकार
आपको बता दे कि कोरोना के बढ़ रहे मामले को देख रकार विशेष पहल करने जा रही है. मास्क ना पहनने वालों के लिए सरकार रोको-टोको कार्यक्रम चलाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने ये आदेश जारी किया है.मध्यप्रदेश में पुलिस और बदमाशों के बीच भारी मुठभेड़, गोलियों की हुई बौछार, पढ़िए पूरी खबर
शिवराज ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने वालो को मास्क उपलब्ध कराया जाये साथ ही चयनित स्वयंसेवी संस्थाएं मास्क उपलब्ध कराएंगी और संबंधित से 20 रुपये प्रति मास्क की दर से राशि भी वसूल करेंगी.मध्य प्रदेश में Covid-19 मामलों फिर आई तेजी, 544 नए मरीजों में सबसे अधिक 101 संक्रमण मुरैना से
ऐसी संस्थाओं का पंजीकरण जिला नोडल अधिकारी पोर्टल WWW. MASKUPMP.MP.GOV.IN पर करेंगे. समस्त पंजीकृत संस्थाएं सामान्य जनता को प्रदर्शित होगी.10 कबाड़ दुकान और रीवा के 10 थाना प्रभारी, एक साथ दी दबिश! चोरी गए वाहनों के दो ट्रक से अधिक पार्ट्स मिलें
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन रहेगा जबलपुर
SATNA/REWA: इस विधायक की हालत बिगड़ी, Jaypee Cement Plant से निकाले गए लोगो के लिए लड़ रहे थे लड़ाई
[signoff]Aaryan Dwivedi
Next Story