- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- सीएम शिवराज ने एमपी के...
सीएम शिवराज ने एमपी के सभी जिलों के कलेक्टर-कमिश्नर को दिए कड़े निर्देश
कांफ्रेंस के दौरान बुधवार को सीएम शिवराज ने कहा की कलेक्टर्स और कमिश्नर्स अनाथ बच्चों, मूक बधिर और कोविड काल में बेसहारा हुए बच्चों को सहायता दें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कलेक्टर्स-कमिशनर्स जरूरतमंद लोगों को योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए अपनी क्षमताओं का भरपूर उपयोग करें। भ्रष्टाचार पर प्रभावी नियंत्रण के साथ निर्भय होकर जनहित में कार्य करें। प्रत्येक जिले में अंकुर अभियान का संचालन हो। जनता को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ें।
मुख्यमंत्रीश्री चौहान ने कहा कि संत रविदास जयंती से अनुसूचित जाति जनजाति के उन बच्चों को भी प्रमाण-पत्र देने का कार्य प्रारंभ होगा जो इससे वंचित हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जिलों में उद्योग क्षेत्र में निवेशकों को प्रोत्साहित करें।
एक जिला-एक उत्पाद कार्यक्रम से लोगों को जोड़ कर लाभान्वित करें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास का लाभ दिलवाएँ। सामान्य उच्च शिक्षा के स्थान पर ऐसी शिक्षा दिलवाएँ जो उन्हें किसी हुनर में दक्ष बनाए। लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को रचनात्मक कार्यों से जोड़ें। जिलों में छात्रावासों में व्यवस्थाएँ बेहतर बनाने का अभियान चलाएँ। दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग दिलवाने आगे आएँ। एक भी पात्र सुविधा से वंचित न हो।
मुख्यमंत्री चौहान ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में अच्छे कार्यों के लिए कलेक्टर्स को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संबल -2 योजना के प्रारूप को जल्द अंतिम रूप दिया जायेगा। योजना के हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता जिसमें आकस्मिक मृत्यु और सामान्य मृत्यु शामिल है, प्रसूति सहायता, बेटियों के विवाह के लिए सहायता और बेटे-बेटियों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की शिक्षा के लिए शिक्षण शुल्क देने का कार्य एक पेकेज के रूप में प्राप्त होगा। मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना में हवाई यात्रा भी प्रारंभ होगी। प्रदेश के सभी जिलों में शीघ्र महिला सम्मेलन होंगे। गरीब बहनों को आजीविका मिशन और बैंकों के माध्यम से जीवन संवारने का कार्य प्रारंभ किया गया था, उसे गति प्रदान की जाएगी।