- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के सीधी केस के...
एमपी के सीधी केस के पीड़ित आदिवासी से सीएम शिवराज ने पैर धोकर मांगी माफी, कहा- किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा
मध्यप्रदेश के सीधी पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी से सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मुलाक़ात की है. साथ ही पीड़ित के पैर धोते हुए सीएम ने घटना पर माफी मांगी है. पीड़ित दशमत रावत गुरुवार की सुबह 10 बजे भोपाल स्थित सीएम आवास पहुंचे. सीएम शिवराज ने उनका सम्मान पैर धोकर और श्रीफल-शाल से किया. सीएम ने कहा कि सीधी जिले में दशमत के साथ हुई घटना पर मन व्यथित है.
सीएम ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है। किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है।"
यह वीडियो मैं आपके साथ इसलिए साझा कर रहा हूँ कि सब समझ लें कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान है, तो जनता भगवान है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 6, 2023
किसी के साथ भी अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। राज्य के हर नागरिक का सम्मान मेरा सम्मान है। pic.twitter.com/vCuniVJyP0
सीधी काण्ड को लेकर विपक्षी दल सरकार को घेर रहें हैं. हालांकि मामले का आरोपी प्रवेश शुक्ला की गिरफ्तारी हो चुकी है, और उसके घर के एक हिस्से पर बुलडोजर चला दिया गया है. आरोपी पर मामले में NSA का भी मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी सीधी मामले में ट्वीट किया है. प्रियंका ने लिखा, 'सीधी जिले में आदिवासी समाज के युवक के ऊपर लघुशंका करने का कृत्य अमानवीय, घृणित और बेहद शर्मनाक है. भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरी बातें और दावे हो रहें हैं. आदिवासियों पर अत्याचार रोकने के लिए सरकार कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाती है.'
मध्य प्रदेश में भाजपा विधायक के एक करीबी द्वारा आदिवासी युवक के साथ की गई अमानवीय व घृणित हरकत बेहद शर्मनाक है।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) July 5, 2023
प्रदेश में भाजपा के 18 साल के शासन में आदिवासियों पर अत्याचार के 30,400 मामले सामने आए हैं।
भाजपा राज में आदिवासी हितों पर केवल कोरे दावे और कोरी बातें हैं।…
पीड़ित से मिलना चाहते थे सीएम शिवराज
सीएम शिवराज सीधी कांड के पीड़ित आदिवासी से मिलने की इच्छा रखते थें. उन्होंने लिखा, "जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा। कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करने के साथ परिवार को ढांढस बंधाऊंगा।"
जबसे मैंने सीधी की घटना का वीडियो देखा, अंतर्मन अत्यधिक व्याकुल और हृदय पीड़ा से भरा हुआ है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 5, 2023
मैं तबसे ही दशमत जी से मिलकर उनका दुःख बांटना चाहता था और यह विश्वास भी दिलाना चाहता था कि उनको न्याय मिलेगा।
कल उनसे और उनके परिवार से भोपाल में अपने निवास पर मिलकर अपनी संवेदनाएं…