मध्यप्रदेश

CM Rise School in MP: सीएम राइज स्कूल में केजी-1 में चार वर्ष के बच्चों का होगा एडमिशन

CM Rise School in MP: सीएम राइज स्कूल में  केजी-1 में चार वर्ष के बच्चों का होगा एडमिशन
x
CM Rise School in MP: प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

MP Bhopal News: बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से प्रदेश में प्रारंभ किए जा रहे सीएम राइज स्कूलों (CM Rise Schools) में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। नियमानुसार जिन स्कूलों में सीट से अधिक आवेदन आएंगे, उन विद्यालयों में लॉटरी पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा। केजी 1 में चार वर्ष और केजी 2 में पांच वर्ष के बच्चों के प्रवेश दिया जाएगा। इन स्कूलों में नर्सरी में प्रवेश नहीं होगा। प्रदेश के 275 स्कूलों में प्रवेश के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से प्रवेश नीति जारी कर दी गई है। इन विद्यालयों में केजी-1, और केजी 2 की कक्षाएं संचालित की जाएगी। इन कक्षाओं में प्रवेश के लिए 30 जून तक आवेदन होंगे। इसके बाद लाटरी पद्धति के माध्यम से बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा। प्रवेश नीति में यह उल्लेखित है कक्षा में बैठक व्यवस्था से अधिक प्रवेश नहीं दिया जाएगा। प्रत्येक स्कूल को अपने सूचना पटल पर कक्षावार रिक्तियों की सूची चस्पा करना अनिवार्य है। बता दें कि जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल को सीएम राइज योजना (CM Rise Schemes) के तहत पायलट प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है।

दो पाली में संचालित होने की संभावना

प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पहले प्राचार्यों को विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने की क्षमता का आकलन करना होगा। बैठने की क्षमता से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अधिकांश स्कूलों में नवीन भवनों का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना है। ऐसी स्थिति में एक पाली में स्कूल संचालित करना मुश्किल है। इसलिए विद्यालय के प्राचार्य डीपीआई से अनुमति लेकर दो पाली में विद्यालय संचालित कर सकते हैं।

आ रहें अधिक आवेदन

महात्मा गांधी शासकीय उमावि को सीएम राइज के तहत चयनित किया गया है। इस स्कूल में केजी 1 और 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए सीट के हिसाब से अधिक आवेदन आ रहे हैं। वहीं जहांगीराबाद स्थित रशीदिया स्कूल के लिए भी काफी आवेदन आए हैं।

वर्जन

सीएम राइज स्कूलों के लिए अगर अधिक आवेदन आएंगे तो लाटरी पद्धति से प्रवेश दिया जाएगा। बच्चों को टेस्ट नहीं लिया जाएगा।

डीएस कुशवाहा अपर संचालक डीपीआई

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story