- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP: सीएम ने की घोषणा...
MP: सीएम ने की घोषणा अब सफाई मित्रों को मिलेगा जोखिम भत्ता
भोपाल- प्रदेश के सफाई मित्रों को अब 150 रूपए जोखिम भत्ता दिया जाएगा। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपे जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय मोतीलाल नेहरू विज्ञान महाविद्यालय खेल मैदान में इस संबंध में घोषणा की। इस अवसर पर उन्होने कन्या पूजन भी किया। सफाईकर्मियों के पैर धोकर उनका सम्मान भी किया। सीएम ने कहा ऐसा वर्ग जो कचरे का बोझ उठाता है। शहर को स्वच्छ रखने का कार्य करता है। पीएम नरेन्द्र मोदी भी इनका ऐसे ही सम्मान करते हैं। यह कर्मकाण्ड नहीं है।
यदि मैने पैर धोए और पोछे हैं तो यह हृदय से सम्मान है। उन्होने सफाईकर्मियों को अपने हांथ से खाना भी खिलाया। सीएम ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के लिए स्टार रेटिंग के आधार पर सफाई मित्रां को प्रोत्साहन दिया जाएगा। पुरस्कारों के लिए 25 करोड़ राशि का प्रावधान होगा। सफाई कर स्वच्छता रखने का कार्य सबसे बड़ा होगा। स्वच्छता के अभियान में भोपाल को भी नंबर 1 बना दें। इंदौर तो पहले से ही है।
एक से लेकर सात हजार तक की प्रोत्साहन राशि
सीएम ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में कचरा मुक्त शहर के सफाई मित्रों को स्टार रेटिंग के आधार पर पुरस्कार राशि दी जाएगी। एक, तीन, पांच और सात स्टार रेटिंग प्राप्त करने वाले शहरों के सफाईकर्मियों को एक, तीन, पांच और सात हजार रूपए का पुरस्कार दिया जाएगा। उन्होने कहा कि प्रदेश में कचरे के वर्गीकरण पर ध्यान केंद्रित करना है। सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग कर प्रबंधन किया जाए।