मध्यप्रदेश

CM शिवराज का शिवपुरी में एक्शन-प्रोत्साहन फिर सम्मान, फूड अधिकारी एवं CMO सस्पेंड

MP Shivpuri News
x
MP Shivpuri News: एमपी के शिवपुरी में सीएम शिवराज ने दो अधिकारियों को किए सस्पेंड

MP Shivpuri News: जन सेवा अभियान में एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने एक्शन लेने के साथ ही प्रोत्साहन एवं सम्मान भी किए है। उनका यह बदला हुआ अंदाज इन दिनों प्रदेश भर के अधिकारियों को सख्ते में डाल दिया है कि कब किस अधिकारी पर कार्रवाई हो सकती है।

इन अधिकारियों पर हुई कार्रवाई

सीएम शिवराज ने मंच से नगरपालिका सीएमओ शैलेश अवस्थी एवं फूड अधिकारी नरेश मांझी को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री द्वारा की गई कार्रवाई से जिले के अधिकारियों में खलबली मच गई। सीएम ने इस दौरान कंहा वे अच्छा काम करने वाले अधिकारियों का सम्मान भी करेगें। उन्होने जिला पंचायत सीईओ उमराव मरावी, जिला खेल अधिकारी केके खरे के कार्य को सराहा और शॉल श्रीफल देकर उनका सम्मान किया।

मंच से किए प्रोत्साहित

मुख्यमंत्री ने मंच से अधिकारियों को प्रोत्साहित भी किए और कंहा कि अधिकारी जन मानस का काम करें। सरकार उनके काम को प्रोत्साहित करेगी। उनका कहना था कि लोकतंत्र में जन मानस के काम ही सबसे अहंम है। उसमें अधिकारी लापरवाही न करें अन्यथा इसी तरह से कार्रवाई की जाएगी।

लगातार कर रहे कार्रवाई

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है, जिनकी लगातार शिकायतें पहुच रही है। वे अब तक दर्जनों अधिकारियों को सस्पेंड कर चुके है। खास बात यह है कि इस कार्रवाई में जन मानस के कार्यो से जुड़े अधिकारी शामिल है।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story