- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Vande Bharat Express:...
Vande Bharat Express: भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया, समय और स्टापेज यहां पर देखें
एमपी भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से देश की राजधानी दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन बीच वंदे भारत ट्रेन प्रारंभ हो गई है। मध्यप्रदेश को मिली यह पहली वंदे भारत एक्सप्रेस है। भारतीय रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली यह 11वीं वंदे भारत ट्रेन बताई गई है। नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन के बाद एमपी में चलने वाली यह दूसरी सबसे तेज ट्रेन है जो 7.30 घंटे में 700 किलोमीटर का सफर तय करेगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया
रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन दिल्ली के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में 6 दिन चलेगी। यह ट्रेन शनिवार को संचालित नहीं होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस की चेयर कार श्रेणी का किराया 1735 रुपए है जिसमें 379 रुपए कैटरिंग चार्ज शामिल है। वहीं एक्जीक्यूटिव श्रेणी में किराया 3185 रुपए है, इसमें भी कैटरिंग चार्ज 343 रुपए शामिल है। ट्रेन में यात्रा के दौरान यदि आप यह सुविधा नहीं लेना चाहते तो किराए में कैटरिंग चार्ज घटा दिया जाएगा। जबकि शताब्दी ट्रेन में चेयरकार का किराया 1545 रुपए है। वहीं एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2555 रुपए है।
रानी कमलापति से वंदे भारत का रूट व समय
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20171 भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.30 बजे रवाना होकर दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पहुंच जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन इन रूटों से गुजरेगी। वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन 8.46 बजे पहुंचकर 2 मिनट का ठहराव लेगी। इसके बाद ग्वालियर स्टेशन 9.48 बजे पहुंचकर 2 मिनट और 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पहुंचकर 2 मिनट का ठहराव लेगी।
हजरत निजामुद्दीन से वंदे भारत का रूट व समय
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 20172 दोपहर 2.40 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन भोपाल पहुंच जाएगी। इस दौरान ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर 4.20 बजे पहुंचेगी जहां 2 मिनट का ठहराव लेगी। ग्वालियर स्टेशन शाम 5.45 बजे पहुंचकर 2 मिनट ठहराव, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन 7.03 बजे पहुंचकर 2 मिनट का ठहराव लेगी।