मध्यप्रदेश

Mansoon Update: मानसून का बदला रूख, अब ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड में अच्छी बारिश के संकेत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत
20 July 2022 12:44 PM
Updated: 20 July 2022 12:44 PM
MP Weather Update
x
MP Mansoon Update: एमपी का मानसून शिफ्ट होने से ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड में बारिश के बने आसार।

MP Weather Update: मानसूनी बारिश ने एमपी के कई क्षेत्रों में जोरदार वर्षा की है तो वही मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मौसम का रूख बदलता हुआ नजर आ रहा है। जिससे मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड, बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है। इन इलाकों में अच्छी बारिश होगी, जबकि 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

ज्ञात हो के अभी तक मध्यप्रदेश में भोपाल, जबलपुर, नर्मदापुरम और मालवा-निमाड़ में जोरदार बारिश हुई है। इससे नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, शिप्रा सहित अन्य नदिया सबाब पर रही है।

ऐसे बन रहा चक्रवात

मौसम विभाग के अनुसार लो प्रेशर एरिया कमजोर होकर चक्रवाती गतिविधियों में बदल गया है। जिससे मानसून ट्रफ बीकानेर, जयपुर, गुना से होते हुए सतना, डाल्टनगंज, पुरुलिया, दीघा और पूर्वोत्तर बंगाल की खाड़ी तक फैली है। दक्षिणी गुजरात तट से कर्नाटक तट के समांतर तक फैला है। इसके कारण मानसून के बादल ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड शिफ्ट हो गए हैं।

इन क्षेत्रों में होगी बारिश

ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में अभी तक सबसे कम बारिश हुई। नए सिस्टम से सीधी, सिंगरौली, सतना, रीवा, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, भिंड, दतिया, उमरिया के अलावा झाबुआ, अलीराजपुर, दमोह, अशोक नगर, शिवपुरी, मुरैना, शहडोल, डिंडोरी में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे है। ज्ञात हो कि इन क्षेत्रों में अभी तक सबसे कम बारिश रिकार्ड की गई है।

Next Story