- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- चंबल में दूल्हे और...
चंबल में दूल्हे और बारातियों की मौत: एक मंडप पर तीन बहनों की शादी थी, सबसे छोटी बेटी का होने वाला पति नहीं रहा
Chambal Road Accident: रविवार को राजस्थान के कोटा में चंबल नदी में कार पलटने से दूल्हा और उसके साथ जा रहे भाई और दोस्तों की मौत हो गई है, इस घटना में कार में सवार सभी 9 लोगों की जान चली गई है। परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल है लेकिन इस घटना से एक और परिवार दुखी है। मायके पक्ष में तीन बहनों की एक ही मंडप में शादी होनी थी लेकिन सबसे छोटी बहन का पति चंबल में गिरकर मर गया. सबसे छोटी बहन का नाम जया है और वह जुड़वा है। तीनों बहने एक दूसरे की शादी से बहुत खुश थीं लेकिन सब कुछ बर्बाद हो गया
चौथ का बरवाड़ा के रहने वाले अविनाश की शादी उज्जैन में होनी थी. लेकिन रविवार सुबह 5:30 बजे दूल्हा और उसके दोस्तों से भरी कार चबल में गिर गई और सबकी मौत हो गई. दुल्हन को हादसे के बारे में कुछ नहीं बताया गया है।
तीन बहनों की शादी होनी थी
उज्जैन के भैरु नाला की वाल्मीकि बस्ती में रहने वाले शुभास अपनी तीनों बेटियों को एक साथ विदा करने की तैयारी कर रहे थे, रविवार रात को फेरे होने थे, तीनों बहने एक ही मंडप के अंदर शादी कर अपने ससुराल जाने वाली थीं. लेकिन सबसे छोटी बहन की जिस अविनाश नाम के दूल्हे से शादी होनी थी वो सुबह ही मर चुका था. जया और अविनाश की सगाई 6 महीने पहले ही हुई थी.
घर में एक साथ तीन शादियां होनी थी बाकि दो बरात एमपी के टाल और श्योपुर से आने वाली थीं. जिस घर में शहनाइयां बज रही थीं अब वहां मातम पसर गया है।