- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- ATM में कैश डालने वाला...
ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS
ATM में कैश डालने वाला कर्मचारी 78.80 लाख लेकर फरार : SATNA NEWS
सतना (SATNA NEWS) । अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि चोर-उचक्के, बदमाश एटीएम (ATM) से पैसे निकालकर फरार गये हैं। अथवा किसी का पर्स चोरी कर लेते रहे या बैंक फ्राड का शिकार बना लेते थे। लेकिन एक नया मामला सामने आया है जहां एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी ही कैश लेकर फरार हो गये।
मिली जानकारी अनुसार एटीएम में कैश डालने वाले दो कर्मचारी यूपी क्षेत्र के चित्रकूट जिले में एटीएम में कैश डालने के लिए आए 78 लाख 80 हजार रुपये लेकर फरार हो गये हैं। बताया गया है कि 70 लाख रुपये यूपी क्षेत्र के चित्रकूट और 8 लाख 80 हजार रुपये नयागांव थाना क्षेत्र के सद्गुरु ट्रस्ट के अंदर स्थित एचडीएफसी एटीएम के लेकर फरार हो गये हैं।
चित्रकूट पहुंची जांच टीम ने दो युवकों विकास पाण्डेय निवासी कानपुर और प्रदीप पाण्डेय निवासी अयोध्या के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। उक्त आरोप सीएमएस इको सिस्टम कंपनी द्वारा लगाया है। उक्त कंपनी द्वारा एटीएम में कैश डालने का काम किया जाता है।