- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- 26 सितम्बर तक एमपी के...
26 सितम्बर तक एमपी के इन जिलों में होगी धुआंधार बारिश, जानिए कही आपका शहर का नाम तो नहीं..
MP Weather News In Hindi: एमपी में इस महीने बारिश का दौर चलता रहेगा. मौसम विशेषज्ञों (meteorologists) की मानें तो 26 सितंबर तक प्रदेश भर में मध्यम बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार कुछ जिलों में धुआँधार बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में लगातार बारिश के बाद भी कई जगदहों पर कम बारिश दर्ज हुई है.
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी
weather department ने बताया है कि ग्वालियर और सागर संभाग के साथ भिण्ड, सीहोर, देवास, बैतूल जिलों में आज भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा रोज थोड़ी बहुत इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों के साथ रीवा, शहडोल, जबलपुर, भोपाल, नर्मदापुरम जिले में हल्की बारिश होगी.
निम्न दबाव के क्षेत्र में भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार मानसून ट्रफ रेखा जैसलमेर कोटा मध्य प्रदेश होते हुए निम्न दबाव के क्षेत्र अंबिकापुर से जमशेदपुर दीघा होते हुए उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी की ओर गुजर रही है. इसी के चलते कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना है. इसके अलावा उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश और उसके पड़ोस पर संबंधित चक्रवर्ती परिसंचरण के तहत निम्न दबाव का क्षेत्र निर्मित हुआ है. अगले 12 घंटे इसके उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने की आशंका जताई गई है.