- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- Indore से Satna आ रही...
Indore से Satna आ रही बस Panna में पलटी, 2 यात्रियों की मौत, दर्जनों घायल
सांकेतिक तस्वीर
पन्ना (Panna News): यात्रियों से भरी हुई एक बस बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है बस में सबार दो यात्रियों के मौत की खबर हैं, जबकि लगभग 15 यात्री गंभीर रूप ये घायल हो गए है। बस में लगभग 50 यात्री सबार थें।
इंदौर से आ रही थी सतना
जानकारी के तहत मैंगो ट्रेवल्स की यात्री बस इंदौर (Indore) से यात्री भरकर सतना आ रही थी। सतना पहुचने से पहले ही पन्ना जिले के सेमरिया के रैकरा गांव के पास बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि हादसा इतना तेज था कि बस में सबार सभी यात्री इसके शिकार हुए है।
वही दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने जहां बस में फसे लोगो को बाहर निकाला वही पुलिस को सूचना दिए। मौके पर पहुची पुलिस और एम्बुलेंस की मदद से घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है।
सतना के सवार थें यात्री
बताया जा रहा है कि जिस समय बस हादसे का शिकार हुई है उस समय बस में ज्यादातर यात्री सतना जिले के सबार थें। यही वजह रही कि हादसे की जानकारी लगते ही सतना प्रशासन भी सक्रिय हो गया है वही बस में सबार लोगो के परिजन भी घटना को लेकर जानकारी ले रहे है।