- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP के स्वास्थ्य विभाग...
MP के स्वास्थ्य विभाग में जल्द निकाली जाएगी बंपर भर्ती, जानिए क्या है सरकार का प्लान?
MP Health Deaprtment Vacancy 2022: मध्यप्रदेश में चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किया जा रहा है। अगर सरकार का प्रयास सफल रहा तो आने वाले दो माह के अंतराल में चिकित्सकों की कमी को काफी हद तक दूर कर लिया जाएगा। बताया गया है कि चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा तीन बडे़ कदम उठाए गए हैं। चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार ने जो कदम उठाए हैं उसकी शुरूआत सीएमएचओ और सिविल सर्जन के पद से की जाएगी।
शासन ने इस संबंध में जो आदेश दिया है उसके अनुसार सीएमएचओ और सिविल सर्जन के पद पर जिले के सबसे सीनियर चिकित्सक को ही नियुक्ति दी जाएगी। प्रमोशन का मामला कोर्ट में होने के कारण 2016 से प्रमोशन नहीं हो पा रहा है। इसलिए इन पदों के समकक्ष चिकित्सकों को प्रशासकीय स्तर पर प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है। इसे समाप्त करने के लिए कलेक्टर के माध्यम से स्कू्रटनी कर सीनियर को प्रभार दिया जाएगा। इनमें सीएमएचओ का प्रभार जिले के सबसे वरिष्ठ विशेषज्ञ या जिला स्वास्थ्य अधिकारी को दिया जाएगा। इसमें भी सिविल सर्जन को प्राथमिकता दी जाएगी।
31 मार्च तक हो जाएगी नियुक्ति
बताया गया है कि जिला अस्पताल, सिविल हॉस्पिटल और सीएचसी में डिलेवरी सुविधा मुहैया कराने के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों और पीजीएमओ की नियुक्ति साक्षात्कार के माध्यम से की जाएगी। आगामी 31 मार्च तक भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा। गौरतलब है कि 31 स्त्री रोग विशेषज्ञ, 42 एनेस्थीसिया, 138 लेडी मेडिकल ऑफिसर और 38 पदों पर ऑब्सटेट्रिक आईसीयू के लिए मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी।