मध्यप्रदेश

MP के सतना में सर्राफा व्यवसायी से ठगी, तरीका ऐसा की सुन कर उड़ जायेंगे होश!

Bullion trader cheated in MPs Satna
x
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना (Satna) में सर्राफा व्यवसायी से शातिर तरीके से ठगी की गई।

Satna MP News: सिटी कोतवाली अंतर्गत सर्राफा व्यवसायी से 75 हजार रूपए कीमत की सोने की चेन ठगने का मामला प्रकाश में आया है। फरियादी फूलचंद सोनी द्वारा ठगी की शिकायत थाने में कर दी गई है। पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है। इस मामले की खास बात यह है कि ठग ने सर्राफा व्यवसायी को ठगने के लिए बहुत ही नायाब रास्ता अख्तियार किया था।

कैसे हुई ठगी

पुलिस ने बताया कि सर्राफा व्यवसायी के पास बीते दिवस एक व्यक्ति का फोन आया। संबंधित व्यक्ति ने खुद को डा. जैन बताते हुए त्रिमूर्ति नर्सिंग होम सोने की चेन लेकर आने को कहा। फूलचंद ने अपने बेटे रिषभ को चेन देकर नर्सिंग होम भेजा। जहां आरोपी ठग ने 13 ग्राम सोने की चेन कीमत 75 हजार ले ली। आरोपी ठग ने एक पर्ची पद दस्तखत करते हुए रिषभ को दिया और कहा कि यश हॉस्पिटल में मनोज नाम का व्यक्ति मिलेगा। पर्ची देने के बाद पैसे मिल जाएंगे। रिषभ जब यश हॉस्पिटल पहुंचा तो उसे पता चला कि हॉस्पिटन में मनोज नाम का व्यक्ति तो है लेकिन वह अभी उपलब्ध नहीं है। रिषभ ने इस संबंध में अपने पिता को सूचना दी। इस प्रकार सर्राफा व्यवसायी को अपने ठगे होने का एहसास हुआ।

फोन लगाने पर पता चला चौकाने वाली बात

बताया गया है कि सर्राफा व्यवसायी फूलचंद ने जब डा. जैन के मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तब उन्हें बहुत ही चौकाने वाली बात पता चली। संबंधित नंबर से बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह भरहुत नगर मोड़ पर मक्खन का ठेला लगाता है। जांच में पता चला कि एक व्यक्ति ने 30 रूपए का मक्खन खाया और दुकान वाले को 100 रूपए दिए। ठग ने युवक को यह भी कहा कि मेरे कुछ दोस्ते आने वाले हैं उनसे पैसे न लेना। ठग ने ठेले वाले से पैसे नहीं लिए। कुछ समय के लिए ठग ने ठेले वाले से फ़ोन जरूर लिया। फोन लौटाने पर ठग ने ठेले वाले से कहा कि अगर किसी का फोन आए तो बता देना कि डाक्टर साहब हॉस्पिटल गए हैं। इसके अलावा जांच में पुलिस को यह भी पता चला कि कोई डा. जैन नर्सिंग होम है ही नहीं।

Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story