मध्यप्रदेश

MP में घूसखोर आरआई गिरफ्तार: सीमांकन-नामांतरण के लिए 60 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक पकड़ा गया, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

Aaryan Puneet Dwivedi | रीवा रियासत
2 Dec 2022 1:26 PM
Updated: 2 Dec 2022 1:33 PM
MP में घूसखोर आरआई गिरफ्तार: सीमांकन-नामांतरण के लिए 60 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक पकड़ा गया, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई
x

सीमांकन-नामांतरण के लिए 60 हजार की रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक पकड़ा गया, रीवा लोकायुक्त टीम ने की कार्रवाई

रीवा लोकायुक्त टीम ने उमरिया जिले में एक रिश्वतखोर राजस्व निरीक्षक को 60 हजार की घूंस लेते हुए गिरफ्तार किया है.

मध्यप्रदेश के उमरिया जिले में रीवा लोकायुक्त टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. जिले के चंदिया में राजस्व निरीक्षक (RI) के पद पर पदस्थ लालमणि प्रजापति को 60 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया है.

रीवा लोकायुक्त टीम से शिकायतकर्ता शेख करीमुल्ला ने राजस्व निरीक्षक द्वारा सीमांकन और नामांतरण के एवज में 60 हजार रुपए के तौर पर रिश्वत की मांग की शिकायत की थी. लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ता करीमुल्ला को शुक्रवार दोपहर राजस्व निरीक्षक लालमणि प्रजापति के निवास पर भेजा.

शेख करीमुल्ला ने राजस्व निरीक्षक को रिश्वत के तौर पर 60 हजार रुपए दिए, इस दौरान लोकायुक्त पुलिस की टीम पहुंच गई और आरआई को रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया. मौके पर कार्रवाई करते हुए टीम राजस्व निरीक्षक को अपने साथ ले गई.

Next Story