मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगी बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट, रीवा भी शामिल

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
4 April 2022 6:18 PM IST
Updated: 2022-04-04 12:51:39
मध्य प्रदेश के 4 मेडिकल कॉलेजों में खुलेगी बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट, रीवा भी शामिल
x
Bone marrow transplant and pediatric unit In Rewa: एमपी में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और रीवा मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल थेरेपी से बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक यूनिट खोली जानी है.

Bone marrow transplant and pediatric unit in Rewa: मध्य प्रदेश के 4 जिलों के मेडिकल कॉलेजों में स्टेम सेल थैरेपी से बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट बनाई जाएगी। जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल और रीवा जिले के मेडिकल कॉलेज में इन यूनिट की स्थापना की जाएगी। सोमवार को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इन चारों जिलों के मेडिकल कॉलेज में स्टेम सेल थैरेपी से बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना करने का एलान किया है। हालांकि अबतक इस संबंध में कोई आदेश मेडिकल कॉलेजों को नहीं मिला है. लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले 1-2 दिन में आदेश और कुछ दिन बाद पूरी गाइडलाइन सहित बजट जारी कर दिया जाएगा।

  • मध्य प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में बोन मैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना की जाएगी।
  • राज्य में सिकल सेल एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया, थैलेसीमिया और कैंसर जैसे ल्यूकेमिया, मल्टीपल मायलोमा, नॉन हॉजकिन्स लिंफोमा जैसे बच्चों के आनुवंशिक रोगों के उपचार के लिए राज्य में एक अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण इकाई की स्थापना की जाएगी।
  • गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल में पहले चरण में 6 बिस्तरों वाली बोनमैरो ट्रासप्लान्टेशन (अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण) और 24 बिस्तरों वाली पीडियाट्रिक कैंसर (बाल चिकित्सा कैंसर) इकाई स्थापित की जाएगी।
  • इस यूनिट के माध्यम से वर्ल्डक्लास हेल्थ फेसिलिटी उपलब्ध कराई जाएंगी। इसमें ऑटोलॉगस स्टेम सेल ग्राफ्टिंग और एलोजेनिक बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
  • बच्चों में सिकल सेल एनीमिया, अप्लास्टिक एनीमिया और थैलेसीमिया जैसे आनुवंशिक रोगों के कारण, बच्चों के संक्रमित बोनमैरो को हटा दिया जाएगा और दूसरे व्यक्ति के स्वस्थ बोनमैरो का टट्रांसप्लांट किया जाएगा।

रीवा सहित अन्य जिलों के लोगों को क्या लाभ मिलेगा

जब रीवा मेडिकल कॉलेज सहित जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर के लोगों को बोनमैरो और पीडियाट्रिक कैंसर के इलाज के लिए कहीं दूसरे राज्य और प्राइवेट हॉस्पिटल में महंगे इलाज कराने से राहत मिलेगी। इसके के साथ इन जिलों के सीमावर्ती जिलों के लोगों को भी काफी फायदा होगा।

रीवा में कबतक बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट बनेगी

हाल ही में चिकित्सा मंत्री ने इसका एलान किया है. जो मध्य प्रदेश के लोगों के लिए बहुत अच्छी खबर है. लेकिन इस संबधं में मेडिकल कॉलेजों को बहुत से काम करने होगें। पहले इसका आदेश जारी होगा, फिर बजट, इसके बाद यूनिट बनाई जाएगी, मशीनरी खरीदी होगी, इस स्वास्थ्य सेवाओं के एक्सपर्ट डॉक्टर्स की नियुक्ति होगी और फिर लोगों को इलाज मिलने लगेगा।

रीवा सहित चारों जिलों में बोनमैरो ट्रांसप्लांट और पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट कबतक बनकर तैयार होगी इसका जैसे ही कुछ अपडेट मिलेगा RewaRiyasat.com आपको तुरंत बता देगा।

Next Story