मध्यप्रदेश

एमपी में बना सबसे बड़ा बम, पल भर में बंकर, रेलवे ट्रैक व एयरपोर्ट को कर देगा ध्वस्त

Ordnance Factory Khamaria
x
आयुध निर्माणी खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) ने बनाया सबसे बड़ा बंम

गोला-बारूद बनाने वाली एमपी के जबलपुर की आयुध निर्माणी खमरिया (Ordnance Factory Khamaria) ने एक ऐसा बम तैयार किया है। जिसके हमले से पल भर में न सिर्फ रेलवे ट्रैक व एयरपोर्ट बल्कि बंकर भी घ्वस्त हो जाएगें। उक्त बम की पहली खेप आयुघ प्रशासन ने एयर फोर्स को सौप दी है।

खबरों के तहत म्युशियन इंडिया लिमिटेड की इकाई आयुध निर्माणी खमरिया ने 500 किलो के जीपी बम बनाए हैं। ये बम इतने विध्वंसक हैं कि आसमान से गिरते ही एक बम पाकिस्तान के किसी भी एयरपोर्ट को पलभर में उड़ा सकता है।

एयरफोर्स की पहुची टीम

ओएफके पहुंची एयरफोर्स की टीम शुक्रवार को इन 48 बमों के साथ डिपो के लिए रवाना हो गई। आयुध निर्माणी के महाप्रबंधक का कहना है कि 500 किलो जीपी बम का उत्पादन एक महत्वपूर्ण परियोजना है। इससे वायु सेना की ताकत और बढ़ेगी।

सुखोई विमान में होगा उपयोग

खबरों के तहत यह भारत का सबसे बड़ा बम है। बम की लंबाई 1.9 मीटर और वजन 500 किलोग्राम है। इस बम को जगुआर और सुखोई से गिराया जा सकता है। तैयार किए गए बंमों में से 48 बमों की पहली खेप रवाना हो गई है।

इसे स्वयं महाप्रबंधक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किए। इस दौरान डीजीएक्यूए के कमांडिंग ऑफिसर आरआर पंत, अपर महाप्रबंधक अशोक कुमार, शैलेश वगरवाल, विकास पुरवार, संयुक्त महाप्रबंधक वाईके सिंह, उप महाप्रबंधक दिनेश कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

इस तरह की है मारक क्षमता

इस बम में हाई एक्सप्लोसिव का इस्तेमाल किया जाता है। इसके सिंगल इस्तेमाल से पूरे एयरपोर्ट को उड़ाया जा सकता है। इसके अलावा रेलवे ट्रैक, बड़े ब्रिज भी इससे ध्वस्त किए जा सकेंगे। बम सिर्फ जमीन की ऊपरी सतह भर के लिए घातक नहीं बल्कि बंकर भी इससे सुरक्षित नहीं रह सकेंगे।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story