मध्यप्रदेश

MP Ruk Jana Nahi Exam 2024 को लेकर BIG UPDATE

MP Ruk Jana Nahi Exam 2024 को लेकर BIG UPDATE
x
MP Ruk Jana Nahi Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों की रूक जाना नहीं योजना के तहत आज सोमवार से परीक्षा शुरू हो रही है।

MP Ruk Jana Nahi Exam 2024: माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में फेल विद्यार्थियों की रूक जाना नहीं योजना के तहत आज सोमवार से परीक्षा शुरू हो रही है। राज्य ओपन बोर्ड की ओर से इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। ओपन बोर्ड की ओर से रुक जाना नहीं, परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षा, पांचवीं व आठवीं की बोर्ड परीक्षा, आ अब लौट चलें सहित दो अन्य परीक्षाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इसके लिए प्रदेश भर में 419 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

प्रदेश भर से दो लाख 55 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। इसमें रूक जाना नहीं में दो लाख 42 हजार, आ लौट चलें में 11 हजार, ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं व 12वीं की परीक्षा में नौ हजार, आ अब लौट चलें में 11 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षा दो पाली में आयोजित होंगी। 12वीं की परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे तक और 10वीं की दोपहर दो से शाम पांच बजे तक आयोजित होंगी।

भोपाल जिले में रूक जाना नहीं सहित सभी परीक्षाओं में सात हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। राजधानी के 14 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली गई है। ओपन बोर्ड की परंपरागत 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 21 मई से छह जून तक और 12वीं परीक्षाएं 20 मई से शुरू होकर सात जून तक आयोजित होंगी।

Next Story