मध्यप्रदेश

विंध्य के इस जिले में CBI की बड़ी RAID, रिश्वत लेते NCL का अधिकारी गिरफ्तार

Singrauli CBI Raid
x
एमपी (Madhya Pradesh) के सिंगरौली (Singrauli) में सीबीआई (CBI) ने रेड करके एनसीएल के अधिकारी को रिश्वत लेते पकड़ लिया है

Madhya Pradesh Singrauli CBI Raid News: बिल पास करने के एवज में 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के मैनेजर आर मीणा और उनके साथी कर्मचारी मनदीप को जबलपुर सीबीआई (Jabalpur CBI) की टीम ने पकड़ लिया है। बताया जाता है कि भष्टाचार निवारण की एक शिकायत मिलने पर सीबीआई की टीम सिंगरौली पहुची थी।

आवास और कार्यालय में एक साथ कार्रवाई

एनसीएल के अधिकारी आर मीणा के आवास और कार्यालय में एक साथ सीबीआई की टीम जांच कर रही है। जानकारी के तहत उक्त अधिकारी ने बिल पास करने के एवज में 2 लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी। इसकी शिकायत जबलपुर सीबीआई में की गई थी। जिस पर टीम पहुची और अधिकारी को पहली किश्त 50 हजार रूपये लेते जहाँ गिरफ्तार कर लिया तो वहीं दस्तावेजों को टीम खंगाल रही है।

मैनेजर के पद पर है मीणा

जानकारी के तहत आर मीणा जयंत में स्थित कोल इंडिया (Coal India) की अनुषंगी कंपनी एनसीएल (NCL) के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय के प्रशासनिक विभाग एवं सिविल विभाग में मैनेजर पद पर पदस्थ है. सीबीआई मैनेजर के कर्मचारी मनदीप गुप्ता को अपनी गिरफ्त में लिया है. अधिकारी एवं कर्मचारी दोनों से सीबीआई पूछताछ कर रही है। जबलपुर सीबीआई एसपी मीडिया को बताया कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर जबलपुर टीम यहां आई है, और मैनेजर को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है। आवास एवं कार्यालय दोनों से कागजात बरामद किए गए हैं।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story