- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- बड़ी खबर: Latest Upate!...
बड़ी खबर: Latest Upate! एमपी में सभी शराब अहाते होंगे बंद
New Excise Policy of Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश में शराब कारोबार को लेकर शिवराज कैबिनेट ने बड़ा फैसला लेते हुए आबकारी नीति 2023 को मंजूरी दे दी है। रविवार को आयोजित हुई इस महत्व पूर्ण बैठक में सरकार ने शराब नीति सहित कई अंहम मुद्रद्रों पर चर्चा करके फैसला लिए है। इस दौरान प्रदेश कैबिनेट के मंत्री बैठक में मौजूद रहें।
अहाते होगे बंद
सीएम शिवराज ने प्रदेश में शराब के अहाते बंद करने का निणर्य लिए है। जिसके तहत शराब दुकान दार अपने दुकान के पास कोई अहाते नही चला सकेगे तो वही दुकान में शराब पिलाने के लिए कोई व्यवस्था नही कर सकेगें। ऐसे करता हुआ पाए जाने पर सबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।
इसी तरह धार्मिक स्थल, स्कूल एवं कॉलेज तथा कन्या छात्रावास के आसपास कोई भी शराब दुकाने संचालित नही की जा सकेगी। इसके लिए शराब कारोबारी को 100 मीटर की दूरी को मेंटेन करना होगा।
शराब पीकर वाहन चलाने वालों की खैर नही
राज्य सरकार की कैबिनेट शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के लिए निणर्य लिए है। जिसके तहत शराब पीकर अगर कोई वाहन चलाता हुआ पाया जाता है तो उसका ड्राइविंग लाईसेंस निरस्त किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व मुख्यमंत्री उठाती रही है मांग
ज्ञात हो कि प्रदेश में शराब और अहाते को लेकर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती लगातार आवाज उठाती रही हैं। उनके बढ़ते विरोध को देखते हुए सरकार ने नई आबकारी नीति में इस तरह के कई संशोधन करते हुए अहाते बंद करने का निणर्य लेने के साथ ही शराब दुकान शराब पिलाने पर पूर्ण पाबंदी लगा दी है।
गृहमंत्री ने दी जानकारी
प्रदेश के गृहमंत्री एवं सरकारी के प्रवक्ता डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने सरकार के इस फैसले को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि नर्मदा यात्रा के दौरान धार्मिक स्थलों एवं उसके आसपास शराब पर मुख्यमंत्री ने रोक लगाई थी। उसी को आगे बढ़ाते हुए शराब दुकानों में बैठा कर शराब पिलाने पर रोक लगाए जाने सहित उक्त निणर्य लिए गए है।