
- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- बड़ी खबर: इंदौर-जोधपुर,...
बड़ी खबर: इंदौर-जोधपुर, जबलपुर-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेनों को लेकर UPDATE

मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु कोलकाता-मदार-कोलकाता रेलसेवा का बून्दी स्टेशन पर, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर रेलसेवा का लाखेरी स्टेशन पर इंदौर-जोधपुर-इंदौर रेलसेवा का दारा स्टेशन पर, बिलासपुर- बीकानेर- बिलासपुर रेलसेवा का चौमहला स्टेशन पर एवं भागलपुर-अजमेर-भागलपुर रेलसेवा का बारा स्टेशन पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
बता दें की उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार निम्न रेलसेवाओं के निम्नलिखित स्टेशनों पर ठहराव की अवधि में विस्तार किया जा रहा है।
1. गाडी संख्या 19607/19608. कोलकाता-मदार-कोलकाता रेलसेवा दिनांक 03.02.24 तक बून्दी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
2. गाडी संख्या 12181 / 12182, जबलपुर-अजमेर-जबलपुर दिनांक 02.02.24 तक लाखेरी स्टेशन पर ठहराव करेगी।
3. गाडी संख्या 12465 / 12466. इंदौर-जोधपुर-इंदौर दिनांक 01.02.24 तक दारा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
4. गाड़ी संख्या 13423/13424, भागलपुर-अजमेर-भागलपुर दिनांक 16.02.24 तक बारा स्टेशन पर ठहराव करेगी।
5. गाडी संख्या 20845/20846, बिलासपुर-बीकानेर-बिलासपुर दिनांक 04.02.24 तक