- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के लाखो किसानो के...
एमपी के लाखो किसानो के लिए बड़ी खबर! मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू, फटाफट से जानें पात्रता
मध्य प्रदेश राज्य शासन (Madhya Pradesh Government) की किसान हितैषी मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना (Mukhya Mantri Krishak Byaj Mafi Yojana) आज 14 मई से प्रारंभ हो गई है। किसानों से आज 14 मई से आवेदन लेने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है।
बता दें की मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना का शुभारंभ इंदौर में दो मंत्रियों तुलसीराम सिलावट तथा उषा ठाकुर द्वारा 14 मई को दोपहर साढ़े 3 बजे किया जायेगा। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कछालिया से तथा पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सुश्री उषा ठाकुर महू विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हरसोला से करेंगी।
जानकारी के अनुसार पूर्व विधायक मनोज पटेल देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आगरा में योजना का शुभारंभ करेंगे। उपायुक्त सहकारिता मदन गजभिये ने जानकारी दी कि इसी तरह जिले के अन्य 119 सेवा समितियों में भी स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहकर योजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना (Mukhya Mantri Krishak Byaj Mafi Yojana) के अंतर्गत जिले की 119 सेवा सहकारी समितियों के 9 हजार 415 किसानों के 24 करोड़ 44 लाख रूपये से अधिक की बकाया ऋण ब्याज माफ की जायेगी।
इनका होगा कर्ज माफ़
मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह द्वारा फैसला लिया गया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के डिस्ट्रिक्ट सहकारी केन्द्रीय बैंकों से संबद्ध प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों (पैक्स) के ऐसे कृषक जिन पर 31 मार्च 2023 की स्थिति में कुल देयताएं (मूल + ब्याज) रूपये 2 लाख तक है एवं डिफाल्टर हैं, उनके ब्याज की प्रतिपूर्ति शासन द्वारा की जाएगी।
बता दें की कुल देयताओं की गणना में अल्पकालीन एवं मध्यकालीन परिवर्तित ऋण को शामिल किया जाएगा। गत 31 मार्च, 2023 की स्थिति पर डिफाल्टर हुए कृषकों की सूची में से केवल आवेदन करने वाले डिफाल्टर कृषकों को ही ब्याज माफी योजना का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना लागू की गयी है।