- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP DA Hike: एमपी के...
MP DA Hike: एमपी के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात, CM शिवराज ने महंगाई भत्ता बढ़ा कर 31 प्रतिशत किया
MP DA Hike News (मध्यप्रदेश महंगाई भत्ता न्यूज़): मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने शनिवार को अपने जन्मदिन पर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री शिवराज ने प्रदेश के 7 लाख से अधिक कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) बढ़ाने का ऐलान किया है. जानकारी के मुताबिक यह बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता अप्रैल से मिलना शुरू हो जाएगा.
CM शिवराज का ऐलान, 31 प्रतिशत बढ़ेगा DA
शनिवार को कार्यक्रम के लिए विदिशा पहुंचे सीएम शिवराज ने कहा कि कोरोना काल में कर्मचारियों को हम महंगाई भत्ता नहीं बढ़ा पाए थे, अब उसे बढ़ाया जाएगा. इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि 31 प्रतिशत तक डीए बढ़ेगा, जो अप्रैल माह से ही लागू हो जाएगा. इसका मतलब अप्रैल माह से मध्य प्रदेश के 7 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारियों को बढ़ा हुआ महंगाई भत्ते का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.
कोविड के कारण शासकीय कर्मचारी भाई और बहनों को हम पूरा डीए नहीं दे पा रहे थे। अब परिस्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही हैं। इसलिए हमने 31 फीसदी डीए देने का फैसला किया है: CM pic.twitter.com/un84Jk1oqT
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) March 5, 2022
Dearness Allowance में 11 प्रतिशत की हुई बढ़ोत्तरी
बता दें कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इससे पहले अक्टूबर में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की गई थी। इसके बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 20 प्रतिशत हो गया था. जबकि इस बार मुख्यमंत्री शिवराज ने DA में 11 प्रतिशत बढ़ोत्तरी कर दी है, जिससे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता अब बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया है.