- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में बिजली बिल को...
एमपी में बिजली बिल को लेकर बड़ा निर्णय, उपभोक्ताओं को झटका
एमपी। बिजली के दरों में एक बार फिर पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने बढ़ोत्तरी कर दी है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को बिल का बड़ा झटका लगा रहा है। वजह है कि इस बार सभी के बिल बढ़ कर आ रहे है। दरअसल विद्युत नियामक आयोग ने प्रदेश में वितरण कंपनियों को 2.64 प्रतिशत दरें बढ़ाने की मंजूरी दी थी।
बोले अधिकारी
बिजली कंपनी के अधिकारी का कहना है कि अन्य शुल्क और फिक्स्ड चार्ज को मिलाकर उपभोक्ताओं के बिलों में 5 फीसद की वृद्धि देखी जा सकती है। जिसके बाद रीडिंग और पुरानी दर और नई वृद्धि के अनुपात का पता करने के लिए भी फार्मूला तैयार किया गया है। इस मामले में अधीक्षक यंत्री का कहना है कि 7 अप्रैल से पुरानी दर को खत्म कर दिया गया है।
100 युनिट वालो को राहत
बिजली अधिकारियों की माने तो 100 यूनिट तक के उमजमत नेम करने वाले उपभोक्ताओं पर इस वृद्धि का कोई खासा अंतर नजर नहीं आएगा। वहीं शासन की सब्सिडी योजना का भी लाभ ऐसे उपभोक्ताओं को मिलेगा। 150 यूनिट तक पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को बिल में 10-30 रूपये तक की वृद्धि देखने को मिलेगी। साथ ही 200 यूनिट तक खर्च करने वाले उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल में 50 से ज्यादा की राशि जोड़कर आएगी।