- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP CABINET: शिवराज...
MP CABINET: शिवराज कैबिनेट का बड़ा फैसला, 72 वर्षो से काम कर रहा सीपीए सामाप्त, सड़कें-बिल्डिंगें पीडब्ल्यूडी तो पार्क वन के हवाले
MP Cabinet Meeting News: शिवराज कैबिनेट ने गुरूवार को अहम फैसला लिए है। इस बैठक में पीडब्ल्यूडी और वन विभाग को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। दरअसल राजधानी परियोजना प्रशासन यानि की सीपीए को समाप्त करने की फाइल पर कैबिनेट से मोहर लग गई है। 31 मार्च 2022 से सीपीए का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। दरअसल सीपीए को 06 संभाग में काम करता था। इनमें निर्माण संभाग-1 और 2, नया विद्युत एवं यांत्रिकी, भवन नियंत्रक विधानसभा, गैस राहत संभाग क्रमांक-1 और वन मंडल शामिल हैं। इन शाखाओं के कामों को अन्य विभागों को सौंपा गया है।
इन विभागों को दी गई जिम्मेदारी
सीपीए सामाप्त करने के बाद सरकार ने कामों का बटवारा भी कर दिया है। जिसके तहत बिल्डिंग, सड़कों या निर्माण से जुड़े अन्य कामों को पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है, यानि की सौ से अधिक जो काम चल रहे है उसे अब पीडब्ल्यूडी करेगा। इन शाखाओं से जुड़े अधिकारी-कर्मचारी, इंजीनियर पीडब्ल्यूडी के अधीन काम करेंगे। बिट्टन मार्केट स्थित सीपीए का तीन मंजिला भवन भी पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाएगा।
पुर्नवास के हवाले यह
इसी तरह गैस राहत के कामों को गैस त्रासदी राहत और पुर्नवास विभाग करेगा। इनमें काम करने वाले कर्मचारी विभाग के अधीन काम करेंगे।
वन विभाग के हवाले हुए पार्क
बैठक के दौरान जो जानकारी सामने आई है उसके तहत 7 बड़े पार्को को वन विभाग के हवाले किया गया है। दरअसल वर्ष 1986 से अब तक सीपीए ने साढ़े 35 लाख से अधिक पौधे-पेड़ लगाए थे। 132 एकड़ में फैले एकांत, प्रियदर्शनी, चिनार, मयूर, प्रकाश तरण पुष्कर समेत 7 बड़े पार्कों की देखरेख भी करता था। नए निणर्य के तहत अब पार्क समेत इससे जुड़े सारे काम वन विभाग सम्हालेगा और इसमें काम करने वाले कर्मचारी अब वन विभाग में शामिल किए जाएगें।
वर्ष 1960 से सीपीए कर रहा था काम
शहरों को तैयार करने एवं उसे व्यवस्थित रूप से देखरेख करने के लिए वर्ष 1960 में आवास एवं पर्यावरण विभाग के अंतर्गत सीपीए का गठन किया गया था। इसका काम भोपाल शहर की सड़कों को बनाना और उनका मेंटेनेंस करना था। इसके अलावा, उसके जिम्मे पर उद्यान, बिल्डिंग निर्माण, पुल-पुलियाएं बनाने आदि के काम भी आ गए। इस विभाग की नए शहर को खूबसूरती देने में बड़ी भूमिका रही है। बताते है खराब सड़कों के चलते सरकार और सीएम की नाराजगी से यह विभाग 72 वर्ष बाद अब नप गया। भोपाल की सुंदरता में इस विभाग का अहम रोल रहा और सीपीए ने नए मंत्रालय एनेक्सी, भारत भवन, शौर्य स्मारक, ट्राइबल म्यूजियम, मानव संग्रहालय, टीटी नगर स्टेडियम, सतपुड़ा, विध्यांचल आदि इमारतें तैयार की थी।