- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी की दूसरी वंदे...
एमपी की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची जबलपुर, जानें टाइम टेबल, इतने घंटो में सफर होगा पूरा
Bhopal-Jabalpur Vande Bharat Express: देश की आधुनिक तीव्र गति से चलनेवाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रानी कमलापति- जबलपुर रानी कमलापति स्टेशन का सफर 27 जून से प्रारंभ होना है, इस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इसके पूर्व मंगलवार को दोपहर यह ट्रेन जबलपुर ट्रॉयल रन के लिए पहुंची।
दोपहर 2.20 बजे इसका आगमन मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर हुआ जहां जबलपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम विश्वरंजन एवं पमरे जोन के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव सहित अन्य रेल अधिकारी उपस्थित रहे। ट्रेन को लेकर मुख्य लोको पायलट रामभजन गुप्ता आए जिन्होंने कहा कि इस आधुनिक ट्रेन के संचालन का हिस्सा बनकर वे गौरवान्वित हैं।
अनेक खूबियों और शानदार लुक से ट्रायल रन में सफल वंदे भारत ट्रेन के रैक ने जबलपुर में यात्रियों का मन मोहा जबलपुर से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के 16 डिब्बों वाले नए रैक का 20 जून को सफल ट्रायल रन के तौर पर जबलपुर आगमन हुआ।@wc_railway @RailMinIndia pic.twitter.com/Kxev9KQDMP
— DRM JABALPUR (@drmjabalpur) June 20, 2023
कई विशेषताएं लिए हुए है वंदे भारत
पमरे जोन के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि बंदे भारत देश की आधुनिकतम ट्रेन है। यह लाइटवेट और अपने विशेष फ्रंट निर्माण के कारण हवा को काटते हुए चलती है जिसके कारण इसकी स्पीड बेहद तेज होती है। उन्होंने बताया कि इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है। ट्रेन में पैसेंजर की सिटिंग बेहद सुविधाजनक है और चेयर 180 डिग्री तक मूवेबल हैं। इसमें एसी से लेकर अन्य चीजें कोच के नीचे सेट हैं जो इसे लाइट वेट करती हैं।
110 की स्पीड से आई भोपाल से वंदे भारत
मुख्य लोको पायलट श्री गुप्ता ने बताया कि भोपाल से जबलपुर का 330 किमी सफर 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उन्होंने तय किया है। इस बारे में सीनियर डीसीएम विश्वरंजन ने बताया कि इस ट्रेन के नियमित संचालन के साथ वंदे भारत को 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चलाया जाएगा। इस ट्रेन की औसत स्पीड 71 किमी प्रति घंटा होगी। जबलपुर से भोपाल या भोपाल से जबलपुर का सफर यह ट्रेन 4 घंटे 40 मिनट में तय करेगी। इस ट्रेन का किराया और टाइम शेडयूल ट्रेन के संचालन के शुरू होने पर तय किया जाएगा। यह ट्रेन 16 कोच की है और सप्ताह में गुरूवार को छोड़कर शेष दिन चलेगी।