- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी में सस्ती होगी...
एमपी में सस्ती होगी बियर-वाइन, सरकार घटाने जा रही है आयात शुल्क
MP Beer Rate News: मध्य प्रदेश बियर सस्ती होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय में मगलवार को आबकारी व्यवस्था 2022-23 के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Home Minister Narottam Mishra) की अध्यक्षता में आयोजित हुई। आबकारी नीति संबंधी विभिन्न विषयों पर मंत्री-समूह ने चर्चा की। गृह मंत्री ने बताया कि मंत्री-समूह ने बीयर पर आयात शुल्क प्रति बल्क लीटर 30 रूपये से घटाकर 20 रूपये करने पर सहमति जताई है। आबकारी व्यवस्था 2022-23 के लिये गठित मंत्री-समूह की बैठक में आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा और वन मंत्री डॉ. विजय शाह सहित प्रमुख सचिव आबकारी दीपाली रस्तोगी और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने जानकारी दी कि बैठक के दौरान मंत्री-समूह ने वाइन पर भी आयात शुल्क को 10 रूपये प्रति प्रूफ लीटर से घटाकर 5 रूपये प्रति प्रूफ लीटर करने के विभागीय प्रस्ताव का अनुमोदन किया। उन्होंने बताया कि बैठक में प्रदेश के मदिरा वेयर हाउस से फुटकर मदिरा दुकानों को मदिरा प्रदाय करने के संबंध में आ रही शिकायतों के निराकरण के लिये आबकारी मंत्री श्री देवड़ा द्वारा दो दिन में परिक्षण कराकर समिति को अवगत कराने पर भी सहमति बनी। मंत्री डॉ. मिश्रा ने बताया कि गुरूवार 26 मई को पुन: आबकारी संबंधी विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जायेगी। सहमति वाले बिन्दुओं पर प्रस्ताव बनाकार सरकार को भेजा जायेगा।