मध्यप्रदेश

Blasting Fruit In MP: मध्य प्रदेश में मिला ब्लास्ट होने वाला फल, एक किसान के हाथ में ही फल फुट गया

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
29 May 2022 2:29 PM IST
Updated: 2022-05-29 10:11:52
Blasting Fruit In MP: मध्य प्रदेश में मिला ब्लास्ट होने वाला फल, एक किसान के हाथ में ही फल फुट गया
x
फूटने वाला फल मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के जंगल में ऐसा फल मिला है जो किसी हेंड ग्रेनेड या पटाखे की तरह फुट जाता है

फूटने वाला फल: मध्य प्रदेश के बड़वानी के जंगलों में एक ऐसा अजीब फल मिला है जो किसी हेंड ग्रेनेड या पटाखे की तरह फुट जाता है, जिस तरह पटक बम होता है है न ठीक वैसे ही यह पटक फ्रूट बम है, जिसे पटकने से यह ब्लास्ट हो जाता है. इस फल के फुट जाने से एक किसान के हाथ में बड़ा गहरा जख्म भी हो गया है. वहीं बड़वानी पुलिस ने भी कुछ फूटने वाले फलों की टेस्टिंग की और पुलिस द्वारा पटके गए हर एक फल से धमाका हुआ.

फटने वाला फल का नाम क्या है

Bomb Fruit In Madhya Pradesh:ग्रामीणों को इसका पता शनिवार को चलम जब किसान जंगल में लकड़ी बिनने का काम कर रहे थे, तभी किसानों की नज़र इस अजीब से दिखने वाली फल पर पड़ी, और इसके कई पेड़ भी वहां दिखाई दिए जहां फटने वाले फल लगे हुए थे. एक किसान तो फल के फटने से जख्मी भी हो गया.

पुलिस भी सन्न रह गई

Blasting Fruit Barwani MP: बड़वानी से 7 किमी दूर पलसूद के जंगल में लगे ब्लास्ट होने वाले फल को जमीन में पटकने से तेज़ विस्फोट होता है, जब यह बात पुलिस को बताई गई तो पहले पुलिस ने विश्ववास नहीं किया, लेकिन जब किसान के फल फटने की खबर लगी तो खुद पुलिस का एक दल मौके वाली जगह पर पहुंचा। जहां उन्हें कई ब्लास्ट होने वाली फल मिले, जैसे ही पुलिस ने उन फलों को जमीन में पटका वह किसी हेंड ग्रेनेड की तरह फट गए और उनसे धुआं भी निकला।

फल फटने से किसान जख्मी हो गया

Blast Hone Wala Phal: बड़वानी के गांव डेहरी फलिया निवासी शांतिलाल भायल शनिवार को खेत की मेड़ पर लगे इस पेड़ से एक झाड़ को काटकर घसीट रहा था. इस दौरान फल में विस्फोट हो गया और वह घायल हो गया. उसकी एक अंगुली बुरी तरह जख्मी हो गई. विस्फोट की आवाज और उसकी चीख सुन लोग मौके पर पहुंचे. उन्होंने दृश्य देखा तो हैरान रह गए. वे जब मौके पर पहुंचे तो कुछ फल जमीन पर भी पड़े हुए थे. उन्होंने फलों को हाथ न लगाकर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पुहंच गई.

पुलिस ने Blasting Fruit के कई सैम्पल इकठ्ठा कर लिए हैं, अब विशेषज्ञों की तटीम यह पता लगाएगी की यह फूटने वाला फल किस प्रजाति का है और इसके अंदर ऐसा कौन सा पदार्थ है जो किसी विस्फोटक की तरह फूटता है.

पठाखें की तरह फूटने वाला फल: लोग इस फूटने वाले फल को Blasting Fruit, Bomb Fruit, Footne Wala Fal, Blasting Phal, Fruit Bomb , ब्लास्टिंग फ्रूट, बॉम्ब फ्रूट, फुटने वाला फाल, ब्लास्टिंग फाल, फ्रूट बॉम्ब जैसे नांम दे रहे हैं, क्योंकि ऐसा फल इससे पहले दुनिया में कहीं भी देखा और पाया नहीं गया है। यह अपने आप में रहस्य की बात है कि इस दुनिया में ऐसे भी फल हैं जो बोम्ब की तरह फूटते हैं.

Next Story