- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- एमपी के शराबियो के लिए...
एमपी के शराबियो के लिए बुरी खबर, इस तारीख से बंद होंगे सभी मदिरा अहाते
All liquor shops will be closed in MP from April 1: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि राज्य सरकार जनता की जिंदगी को बेहतर करने के लक्ष्य के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा नई शराब नीति में जोड़े गए नये प्रावधान में एक अप्रैल से सभी मदिरा अहाते बंद किए जाएंगे।
All liquor shops will be closed in MP from April 1 मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाघाट जिले में निवेश की संभावना बढ़ रही है। आगामी दिनों में प्रदेश में एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्तियाँ होंगी। इसका क्रम जारी हो चुका है। उन्होंने आयुष एवं जल-संसाधन राज्य मंत्री की मांग पर लामता कॉलेज में जल्द ही एमए एवं एमएससी की कक्षाएँ शुरू करने की घोषणा की।
All liquor shops will be closed in MP from April 1 उन्होंने भू-अधिकार आवासीय योजना, आयुष्मान योजना, मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना, मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना सहित अन्य जन-कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने लामता को तहसील बनाने की घोषणा भी की। उन्होंने सिंचाई परियोजना एवं अन्य प्रस्तावों पर तकनीकी आदि सभी पक्षों के विचार के बाद स्वीकृति देने की बात कही।