मध्यप्रदेश

महाराष्ट्र का बाबा मध्यप्रदेश में भगा रहा भूत, भक्तों से वसूल रहा था 7500 रूपए, पुलिस को देख...

Aaryan Dwivedi
20 Feb 2021 8:12 PM IST
महाराष्ट्र का बाबा मध्यप्रदेश में भगा रहा भूत, भक्तों से वसूल रहा था 7500 रूपए, पुलिस को देख...
x
राजगढ़। आज के पढे़लिखे नौकरी पेशा लोग भी बड़ी आसानी से बाबाओं के चक्कर में फंस जाते हैं। हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के राजगढ पहुंचे महाराष्ट्र के बाबा ने यज्ञ करने के नाम पर प्रशासन से अनुमति ली और बाद में भूत भगाने के नाम पर अवैध कमाई करने लगा। इसकी जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और इन भूत भगाने वाले बाबा को पकड पाती इसके पहले ही बाबा रफूचक्कर हो गया। तब जाकर कही बाबा के ढोग पर लूट का क्रम बंद हुआ। 

महाराष्ट्र का बाबा मध्यप्रदेश में भगा रहा भूत, भक्तों से वसूल रहा था 7500 रूपए, पुलिस को देख...

राजगढ़। आज के पढे़लिखे नौकरी पेशा लोग भी बड़ी आसानी से बाबाओं के चक्कर में फंस जाते हैं। हाल के दिनों में मध्य प्रदेश के राजगढ पहुंचे महाराष्ट्र के बाबा ने यज्ञ करने के नाम पर प्रशासन से अनुमति ली और बाद में भूत भगाने के नाम पर अवैध कमाई करने लगा। इसकी जानकारी होते ही पुलिस पहुंची और इन भूत भगाने वाले बाबा को पकड पाती इसके पहले ही बाबा रफूचक्कर हो गया। तब जाकर कही बाबा के ढोग पर लूट का क्रम बंद हुआ।

MP NEWS UPDATE: प्रदेश बंद का मिला जुला असर, भोपाल में पूर्व मंत्री समेत 11 लोग गिरफ्तार...

आज भी इस शिक्षित समाल में बाबा कभी भूत भगाने के नाम पर तो कभी अन्य समस्या दूर करने की भविष्यवाणी करने लगते है। लोग उनका कहा मानकर अपनी खून पसीने की कमाई लटाने लगते हैं। वह जरा भी विचार नही करते के आखिर अपनी मेहनत और अर्जित की गई शिक्षा भी कोई चीज होती है।
आये दिन देश में बाबा अपना कोरोबार कर रहे हैं और देश की भोलीभाली जनता इनके चंगुल में फांस कर अपना कमाया हुआ धन नष्ट कर रही है। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र से आये प्रेम साई बाबा ने मध्य प्रदेश के राजगढ जिले के कुरावर नगर से 4 किलामीटर दूर पीलूखेडा में अपना डेरा जमा दिया।
बताया जाता है कि बाबा ने डेरा जमाने के पहले विधिवत प्रशासन से सुदर्शन यज्ञ करने के लिए अनुमति ली। लेकिन बाद में बाबा ने पैसा कामाने का अपना उद्देश्य पूरा करने के लिए लोगों को भूत की समस्या से निजात दिलाने का दावा करने लगा।
वहीं लोगों ने बताया कि बाब ने काफी साज सजावट कर बडे ही ठाब बाट से अपना पंडाल जमाया। जब लोग बाबा के इस चकाचैध के झांसे में आ गये उसके बाद बाबा ने अपना असली काम करना शुरू कर दिया। बाबा ने अपने चेलाओं से पता करवाया और बाद में भूत भगाने के नाम पर लोगों से 7500 रपये लेने लगा।
वही किसी ने इसकी जानकारी पुलिस तथा प्रशासनिक आधिकारियो को दे दी। बताया जाता है कि बाबा के सूत्रांे को भी इस शिकायत की जानकारी हो गई और वह बाबा पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गया। मौके पर पहुंच पुलिस ने बाबा के तंबू आदि उखडवा दिये हैं।

MP : एटीएम बदलकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह पकड़ाया, 40 एटीएम कार्ड व महंगे मोबाइल जब्त

यूपी का गैंगस्टर छतरपुर में जमाए था डेरा, पुलिस की सूझबूझ से आया पकड़ में

CM शिवराज का ऐलान, मध्य प्रदेश का यह शहर अब 'नर्मदापुरम' के नाम से जाना जाएगा

Next Story