- Home
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- MP के रेल यात्री ध्यान...
MP के रेल यात्री ध्यान दें! 9 जनवरी तक 2 ट्रेने रद्द तो कइयों के बदले रूट, फटाफट से जानें
MP Railways News: रेलवे विभाग द्वारा कराए जा रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य का असर ट्रेनों पर पड़ रहा है। जिसके चलते जहां कई ट्रेनों के रूट परिवर्तित किए जा रहे हैं तो वहीं कुछ ट्रेनों को स्थगित करने की भी स्थिति निर्मित हो जाती है। खंडवा रेलवे स्टेशन पर सेंट्रल रेलवे के भुसावल मंडल अंतर्गत इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। जिसके कारण दो दिन का ब्लॉक होने से कई यात्री ट्रेनों के संचालन पर इसका असर पड़ेगा।
अप-डाउन ट्रैफिक और पॉवर रहेगा ब्लॉक
खंडवा रेलवे स्टेशन में भुसावल मंडल अंतर्गत नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य कराया जाएगा। कार्य के दौरान इन दो दिनों के लिए खंडवा-बीड़ शटल और इटारसी-भुसावल पैसेंजर के संचालन को जहां रद्द कर दिया गया है तो वहीं कई ट्रेनों के रूट भी परिवर्तित किए गए हैं।
रेलवे अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार खंडवा के प्लेटफार्म नंबर 6 पर पैसेंजर ट्रेनों के डीलिंग के लिए अप गुड लाइन के आइसोलेशन का प्रावधान और अप-डाउन माल लाइन पर ट्रैक सर्किट का प्रावधान किया गया है। 8 जनवरी को 9.50 बजे से 9 जनवरी की रात 9.50 बजे तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य होगा। 9 जनवरी को दोपहर 3.50 से 6.50 बजे तक अप-डाउन ट्रैफिक और पॉवर ब्लॉक रहेगा।
8 व 9 जनवरी को प्रभावित होंगी यह ट्रेनें
नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य 8 व 9 जनवरी को किया जाएगा। इस दौरान ट्रेन संख्या 11115 भुसावल-इटारसी एक्सप्रेस, 11116 इटारसी-भुसावल एक्सप्रेस, 11127 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस, 11128 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं ट्रेन संख्या 05689/05686 खंडवा-बीड-खंडवा, 05685/05692 खंडवा-बीड़-खंडवा और ट्रेन संख्या 05691/05690 खंडवा-बीड-खंडवा भी रद्द रहेंगी।
जबकि यह ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से गुजरेंगी। जिनमें ट्रेन संख्या 12752 जम्मू तवी-नांदेड एक्सप्रेस 8 जनवरी को इटारसी-जुझारपुर-बड़नेरा-नरखेड़-अकोला के रास्ते जाएगी। वहीं ट्रेन संख्या 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस 9 जनवरी को रतलाम-नागदा-भोपाल के रास्ते होकर गुजरेगी। ट्रेन संख्या 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस भी 8 जनवरी को भोपाल-नागदा-रतलाम के रास्ते होकर प्रस्थान करेगी।